PAK vs IRE Match Highlights: आयरलैंड के खिलाफ बड़ी मुश्किल से जीता पाकिस्तान, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का अंत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़ी मुश्किल से आयरलैंड को मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के अभियान का अंत जीत के साथ करने में सफल रही।

Pakistan vs Ireland

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में दी आयरलैंड को मात
  • जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य को 7 गेंद और 3 विकेट रहते किया हासिल
  • पाकिस्तान ग्रुप ए में 2 जीत और 2 हार के साथ रहा तीसरे पायदान पर

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ बड़ी मुश्किल से जीत हासिल हुई। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तानी टीम का हालत पतली हो गई। 62 रन पर पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम एक छोर संभाले रहे और 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन अफरीदी के साथ अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराकर पवेलियन वापस लौटे। शाहीन अफरीदी ने छक्का जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। बाबर 32(34) और शाहीन 13(5) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

32 रन पर आयरलैंड ने गंवा दिए थे 6 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी ने कहर बरपाते हुए पहले ही ओर में आयरिश टीम को दो झटके देकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने भी दूसरे छोर से भी हल्ला बोल दिया। पॉवरप्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए आयरलैंड का स्कोर 6.3 ओवर में 6 विकेट पर 32 रन कर दिया था।

20 ओवर में आयरलैंड ने बनाए 9 विकेट पर 106 रन

मुश्किल स्थिति से आयरिश टीम उभरते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन का चुनौतीपूर्व स्कोर खड़ा करने में सफल हुई। आयरलैंड के लिए जोश लिटिल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उसके लिए गेरेथ डेलानी (31), मार्क अडेर (15) और जॉर्ज डॉकरेल (11) दोहरे अंक का स्कोर बनाने वाले अन्य खिलाड़ी रहे। शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट और इमाद वसीम ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके। मोहम्मद आमिर के खाते में दो विकेट गए।

62 रन पर पाकिस्तान ने गंवा दिए थे 6 विकेट

जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की हालत पतली हो गई। अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तानी टीम के विकेटों को झड़ी लग गई। बाबर आजम एक छोर पर खड़े हो गए और दूसरे छोर से विकेट गिरते गए। एक समय पाकिस्तान ने 6 विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे। मैच हाथ से फिसलता दिख रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में बाबर ने 32*(34), अब्बास अफरीदी ने 17(21) और शाहीन अफरीदी ने 13*(5) रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited