टी20 बल्लेबाजों का गेम नहीं होता, बुमराह ने कर दिया साबित

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी गेंदबाजी की जिसने इस फॉर्मेट को बदलकर रख दिया। अक्सर टी20 को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, लेकिन बुमराह ने पूरे वर्ल्ड कप में 5 से भी कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 15 विकेट चटकाए।

जसप्रीत बुमराह (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने बुमराह
  • पूरे वर्ल्ड कप में 5 से कम की इकोनॉमी से की गेंदबाजी
  • फाइनल मुकाबले में भी 18 रन देकर चटकाए दो विकेट

Jasprit Bumrah: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है। बीते कुछ दशकों में जिस तरह की क्रिकेट हुई है कुछ हद तक यह सही भी है, लेकिन अब जवाना बदल गया है। जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज जब आपकी टीम में हो तो आप गेंदबाजी के दम पर भी मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने यही कर दिखाया। उन्होंने बिना शोर मचाए शांति के साथ ऐसी गेंदबाजी की जिससे टीम इंडिया को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाना नसीब हुआ।

पिच बदली पर बुमराह के तेवर नहीं

टी20 वर्ल्ड कप में पिच तो बदली लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और तेवर में जरा भी बदलाव नहीं आया। नासाउ काउंटी से लेकर बारबडोस, हर मैदान पर उनकी गेंद बल्लेबाजों के आस-पास से ऐसे निकली मानों जादूगर मैदान पर अपनी जादूगरी दिखा रहा हो और देखने वालों को कुछ पता नहीं चल पा रहा हो। बुमराह ने पूरे वर्ल्ड कप में 8.26 की औसत 4.17 की बेहतरीन इकोनॉमी से 15 विकेट चटकाए।

आयरलैंड के खिलाफ बुमराह का पहला मुकाबला

बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बता दिया कि टीम इंडिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में किस गेंदबाज को मिस किया। उन्होंने इस मुकाबले में 3 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट चटकाए। नतीजा सामने वाली टीम 96 रन पर ढेर हो गई।

End Of Feed