T20 World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा, जानें किसे मिलेगा कितना
T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ईनाम की घोषणा कर दी। इस बार विजेता टीम को आईपीएल से ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। हर टीम को जीत दर्ज करने के लिए 26 लाख रुपये मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी (साभार-ICC)
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए 20 टीम के बीच जंग होगी जो 29 जून को फाइनल के साथ खत्म होगी। 28 दिन तक चलने वाले क्रिकेट का यह महाकुंभ अमेरिका और वेस्टइंडीज के 9 अलग-अलग वेन्यू में खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आईसीसी के अनुसार इस बार कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि रनर-अप टीम को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। सुपर-8 में पहुंचने वाली टीम को 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। 9वें से 12वें पोजिशन पर फिनिश करने वाले टीम को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। 13वें से 20वें पोजिशन पर रहने वाले टीम को 1.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एक हर एक जीत पर टीम 26 लाख रुपये के हकदार होगी।
20 टीम को 4 ग्रुप में बांटा गया 20 टीम को 4 ग्रुप में बांटा गया है। शुरुआती राउंड में 40 मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर-8 की चार टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल मुकाबला क्रमश: 26 और 27 जून को और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2024 प्राइज मनी की तुलना
टीम | टी20 वर्ल्ड कप 2022 | टी20 वर्ल्ड कप 2024 |
विजेता | $ 1,600,000 (Rs. 13 करोड़) | $2.45 million (Rs. 20.36 करोड़). |
रनर-अप | $ 800,000 (Rs. 6.5 करोड़) | $1.28 million (10.64 करोड़) |
सेेमीफाइनल हारने वाली टीम | $ 400,000 (Rs. 3.5 करोड़) | $787,500 (Rs. 6.5 करोड़) |
कुल प्राइज | $ 5,600,000 (Rs. 45.6 करोड़) |
2022 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उसकी तुलना में इस बार प्राइज मनी लगभग दोगुनी हो गई है। इस बार 20 टीम हिस्सा ले रही है यही कारण है प्राइज मनी में बढ़ोतरी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत, रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को दी मात

IPL 2025: ग्लेन मेक्सवेल ने रोहित-कार्तिक को पछाड़ा, आईपीएल में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Bangladesh AFC Asian Cup Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ गोल करने में असफल रही भारतीय फुटबॉल टीम, मुकाबला रहा गोलारहित

IPL 2025, KKR vs RCB: कोहली से मिलने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में घुसने वाले फैंस ने बताया- विराट ने उनसे क्या कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited