T20 World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा, जानें किसे मिलेगा कितना

T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ईनाम की घोषणा कर दी। इस बार विजेता टीम को आईपीएल से ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। हर टीम को जीत दर्ज करने के लिए 26 लाख रुपये मिलेंगे।

T20 World Cup Prize Money.

टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी (साभार-ICC)

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए 20 टीम के बीच जंग होगी जो 29 जून को फाइनल के साथ खत्म होगी। 28 दिन तक चलने वाले क्रिकेट का यह महाकुंभ अमेरिका और वेस्टइंडीज के 9 अलग-अलग वेन्यू में खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आईसीसी के अनुसार इस बार कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि रनर-अप टीम को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। सुपर-8 में पहुंचने वाली टीम को 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। 9वें से 12वें पोजिशन पर फिनिश करने वाले टीम को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। 13वें से 20वें पोजिशन पर रहने वाले टीम को 1.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एक हर एक जीत पर टीम 26 लाख रुपये के हकदार होगी।

20 टीम को 4 ग्रुप में बांटा गया 20 टीम को 4 ग्रुप में बांटा गया है। शुरुआती राउंड में 40 मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर-8 की चार टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल मुकाबला क्रमश: 26 और 27 जून को और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2024 प्राइज मनी की तुलना

$11.25 million USD (Rs. 93.5 करोड़)
टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2024
विजेता$ 1,600,000 (Rs. 13 करोड़)$2.45 million (Rs. 20.36 करोड़).
रनर-अप$ 800,000 (Rs. 6.5 करोड़)$1.28 million (10.64 करोड़)
सेेमीफाइनल हारने वाली टीम$ 400,000 (Rs. 3.5 करोड़)$787,500 (Rs. 6.5 करोड़)
कुल प्राइज$ 5,600,000 (Rs. 45.6 करोड़)

2022 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उसकी तुलना में इस बार प्राइज मनी लगभग दोगुनी हो गई है। इस बार 20 टीम हिस्सा ले रही है यही कारण है प्राइज मनी में बढ़ोतरी की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited