T20 World Cup, Rohit Sharma-Ajit Agarkar Press Conference: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के मीडिया को जवाब
Rohit Sharma And Ajit Agarkar Press Conference Live Updates: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता आज मीडिया से मुखातिब होकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को लेकर सवालों के जवाब देने पहुंचे थे। यहां जानिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सारी अपडेट्स।
रोहित शर्मा और अजीत अगरकर (BCCI)
- टी20 विश्व कप 2024, टीम इंडिया सेलेक्शन
- रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर सवाल-जवाब
Rohit Sharma And Ajit Agarkar Press Conference Live Updates: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जाएगी। कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई की चयन समिति ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। आज कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया के सेलेक्शन पर मीडिया के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि 9 जून को वो पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने वाली है। इसके अलावा भारतीय टीम 12 जून को मेजबान अमेरिका से मैच खेलेगी और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
ये हैं मीडिया के कुछ सवालों पर रोहित-अगरकर के जवाब
- कप्तानी को लेकर सवाल हुआ तो रोहित शर्मा ने कहा मैं पहले भी कप्तान था, बीच में आईपीएल में ब्रेक आया और फिर कप्तान बना। ये जिंदगी का हिस्सा है।
- अगरकर ने कहा कि रोहित शानदार खिलाड़ी हैं और उनका नाम जबरदस्ती शामिल नहीं हुआ है।
- कम टी20 मैच खेलने के सवाल पर रोहित ने कहा कि समय-समय पर फॉर्मेट के इवेंट के हिसाब से हमने ब्रेक लिए हैं।
- अगरकर ने कहा कि हम इस बात को लेकर सुनश्चित थे कि हमें कैसी टीम चुननी है।
- हम सौभग्याशाली थे कि वनडे विश्व कप से पहले हमने एशिया कप खेला था। प्लेइंग-11 की बात है तो हमें वेस्टइंडीज-अमेरिका की पिचों को समझना होगा और उसके हिसाब से रणनीति बनानी होगी। टीम के कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 काफी खेला है। हां, जैसा अगरकर ने कहा कि तकरीबन 80 प्रतिशत टीम हम पहले ही मन में तय कर चुके थे।
- जहां तक टीम कॉम्बिनेशन की बात है तो वो हम वेस्टइंडीज जाकर ही तय कर पाएंगे पिचें देखने के बाद। हम चाहते थे मिडिल ओवर्स में कोई आकर अच्छे शॉट्स लगा सके, उसी को देखते हुए हमने शिवम दुबे का चयन किया। लेकिन कोई गारंटी नहीं है कि प्लेइंग-11 कैसी होगी। वो वहां कुछ अभ्यास मैच खेलने के बाद ही तय कर सकेंगे।
- रिंकू सिंह के साथ दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमको एक टीम बनानी थी जिसमें सबका मिश्रण होना था और वहां उनकी जगह नहीं बन सकी, लेकिन वो हमारे साथ रिजर्व खिलाड़ियों में जा रहे हैं।
- मैं चार स्पिनर्स चाहता था जिसमें दो बल्लेबाजी कर सकें और यही चीज तेज गेंदबाजों के साथ भी लागू होती है। कभी कोई नहीं खेलेगा, कभी कोई, सभी तरह की चीजें हो सकती हैं।
- शिवम दुबे ने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वो एक सीजन बॉलर है और रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करता आया है। वो और हार्दिक विश्व कप में गेंदबाजी जरूर करेंगे। फिटनेस भी सही है दोनों की। इसके अलावा हमारे पास दो स्पिनर ऑलराउंडर जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में मौजूद हैं।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मारोहित शर्मा टीम इंडिया के लगातार दूसरे टी20 विश्व कप के लिए कप्तान होंगे। पिछली बार उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इसके बाद वनडे विश्व कप में टीम को फाइनल तक पहुंचाने के बाद उन्हें एक और मौका टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का मिला है। वो टीम में ओपनर की भूमिका में होंगे।
यशस्वी जायसवालबांए हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिली है। यशस्वी का यह पहला विश्व कप होगा। वो बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा का साथ देंगे।
विराट कोहलीविराट कोहली लगातार नौवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत करेंगे। विराट दो बार टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। उनसे ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराने की टीम को आशा है। वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि उन्हें नीतिगत बदलाव के तहत ओपनिंग करने का भी मौका मिल सकता है।
सू्र्यकुमार यादवदुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। सूर्या बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप में वो नाकाम रहे थे लेकिन टी20 विश्व कप में उन्हें उस नाकामी की भरपाई भी करनी होगी।
ऋषभ पंतऋषभ पंत की बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में वापसी हुई है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले ऋषभ ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है और अपनी फिटनेस साबित की है। ऐसे में वो टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे।
संजू सैमसनसंजू सैमसन को टीम में जगह दी गई है। वो रिजर्व विकेटकीपर के साथ-साथ टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। संजू आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं इसी का इनाम उन्हें मिला है।
हार्दिक पांड्याहार्दिक पांड्या को टीम को उपकप्तान बनाया गया है। हार्दिक टीम के मुख्य ऑलराउंडर होंगे जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान गेंदे। हालांकि उनकी फिटनेस पर पैनी नजर रहेगी। वो वनडे विश्व कप 2023 के बीच चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। उनकी कमी टीम को फाइनल में खली थी। उसके बाद वो आईपीएल में वापसी कर सके।
शिवम दुबेचेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बल्ले से धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। शिवम दुबे टीम के लिए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर और फिनिशर की दोहरी भूमिका अदा करेंगे। रिंकू सिंह वाली जिम्मेदारी शिवम को अदा करनी पड़ेगी।
रवींद्र जडेजारवींद्र जडेजा विंडीज-अमेरिका की पिचों पर टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे। जडेजा विदेशी सरजमीं पर टीम के लिए दोहरी भूमिका लगातार सफलतापूर्वक अदा करते रहे हैं। ऐसा ही उन्हें एक बार फिर टी20 विश्व कप में करना होगा।
अक्षर पटेलअक्षर पटेल टीम के दूसरे स्पिन ऑलराउंडर होंगे। अक्षर ने विंडीज दौरे पर अपने बल्ले और गेंद दोनों का जादू दिखाया था। इसी वजह से उन्हें बतौर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मौका दिया गया है। वो रवींद्र जडेजा का बैकअप होंगे।
कुलदीप यादवकुलदीप यादव टीम इंडिया के वेस्टइंडीज-अमेरिका की धरती पर मुख्य स्पिनर होंगे। कुलदीप अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से धमाल मचाएंगे। उन्हें लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप के लिए टीम में मौका दिया गया है।
युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल की टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। साल 2020 और 2022 के टी20 विश्व कप के लिए वो टीम में जगह हासिल करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में वो अपने प्रदर्शन के बल पर टीम में जगह हासिल करने में सफल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। बुमराह पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में लौटे हैं और लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल हुए हैं। पिछले टी20 विश्व कप में वो पीठ की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।
अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम को पिछले टी20 विश्व कप में बांए हाथ के तेज गेंदबाज की कमी खली थी। इस बार इस कमी को अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करके पूरा कर दिया गया है। उनके बैकअप के लिए टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में खलील अहमद को भी शामिल किया गया है।
मोहम्मद सिराजअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार धमाल मचाने वाले पेसर मोहम्मद सिराज टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। सिराज का प्रदर्शन आईपीएल में फीका रहा है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। वो बुमराह के जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगे।
रिजर्व प्लेयरटीम में रिजर्व प्लेयर के रूप में शुभमन गिल को शामिल किया गया है जो कि बैकअप ओपनर होंगे। खलील अहमद को टीम के साथ लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह के बैकअप के रूप में रखा गया है। रिंकू सिंह टीम में संभवत: सूर्यकुमार यादव के और आवेश खान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बैकअप के लिए टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर शामिल किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited