T20 World Cup, Rohit Sharma-Ajit Agarkar Press Conference: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के मीडिया को जवाब

Rohit Sharma And Ajit Agarkar Press Conference Live Updates: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता आज मीडिया से मुखातिब होकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को लेकर सवालों के जवाब देने पहुंचे थे। यहां जानिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सारी अपडेट्स।

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर (BCCI)

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024, टीम इंडिया सेलेक्शन
  • रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर सवाल-जवाब

Rohit Sharma And Ajit Agarkar Press Conference Live Updates: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जाएगी। कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई की चयन समिति ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। आज कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया के सेलेक्शन पर मीडिया के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे।

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि 9 जून को वो पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने वाली है। इसके अलावा भारतीय टीम 12 जून को मेजबान अमेरिका से मैच खेलेगी और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

ये हैं मीडिया के कुछ सवालों पर रोहित-अगरकर के जवाब

- कप्तानी को लेकर सवाल हुआ तो रोहित शर्मा ने कहा मैं पहले भी कप्तान था, बीच में आईपीएल में ब्रेक आया और फिर कप्तान बना। ये जिंदगी का हिस्सा है।

- अगरकर ने कहा कि रोहित शानदार खिलाड़ी हैं और उनका नाम जबरदस्ती शामिल नहीं हुआ है।

- कम टी20 मैच खेलने के सवाल पर रोहित ने कहा कि समय-समय पर फॉर्मेट के इवेंट के हिसाब से हमने ब्रेक लिए हैं।

End Of Feed