IND vs ENG Pitch Report, Weather: भारत-इंग्लैंड T20 विश्व कप सेमीफाइनल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
T20 World Cup 2nd Semi-Final, IND vs ENG Pitch Report And Providence Guyana Weather Forecast In Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और इंग्लैंड को गुरुवार को टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ना है। ये मैच गुयाना में खेला जाना है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और गुयाना के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है।
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
- भारत-इंग्लैंड टी20 विश्व कप सेमीफाइनल
- भारत और इंग्लैंड की टक्कर गुयाना में होगी
- सेमीफाइनल मैच पर है बारिश का साया
T20 World Cup 2nd Semi-Final, IND (India) vs ENG (England) Pitch Report And Guyana Weather Forecast: अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में वो घड़ी आ चुकी है जब चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टकराएंगी। गुरुवार (27 June 2024) की रात को बड़ा मुकाबला यानी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला वेस्टइंडीज के गुयाना में स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अब तक के टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आंकड़ों की बात करें तो ये बेहद दिलचस्प रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 12 मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं। जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने जीते हैं। यानी टक्कर कांटे की रही है और इंग्लैंड इस आंकड़े को बराबरी पर लाना चाहेगा। विश्व कप न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक न्यूट्रल वेन्यू पर 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दो मैच भारत ने जीते हैं, वहीं इंग्लैंड ने 1 मैच में जीत हासिल की है।
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG Semi-Final Pitch Report)
टी20 विश्व कप 2024 में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा रहा जरूर है, लेकिन तेज गेंदबाजों ने भी उतना ही प्रभाव डाला है। मौजूदा विश्व कप में इसी मैदान पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने युगांडा के खिलाफ 9 रन देकर 5 विकेट झटके थे। भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में दोनों तरफ धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में एक बड़ा लक्ष्य खड़ा हो सकता है और इस पिच पर बड़े लक्ष्य भी हासिल किए जा चुके हैं। इस मैदान पर आज तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन रहा है। यहां पर सर्वाधिक टी20 स्कोर इंग्लैंड के नाम दर्ज है जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 में 191 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं सबसे छोटा स्कोर यहां युगांडा के नाम दर्ज है जो इसी टी20 विश्व कप में बना था जब वेस्टइंडीज ने युगांडा को 39 रन पर समेट दिया था। इस ग्राउंड पर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जिन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 169 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की थी।
कैसा रहेगा गुयाना का मौसम? (Guyana Weather Forecast On 27th June)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल मैच गुयाना में होने जा रहा है। मौसम को देखें तो यहां से फैंस के लिए अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। गुयाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, बुधवार को भी यहां दिन भर बारिश होती रही है और मौसम विभाग ने गुरुवार को मैच के दिन भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। आम राय यही है कि ये मुकाबला शायद ही मुमकिन हो पाए और इसे रद्द करना पड़ सकता है क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व-डे भी नहीं रखा गया है। अगर मैच रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में भारत फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि नियमों के मुताबिक सुपर-8 अंक तालिका में जो टीम बेहतर स्थिति में रही होगी वही फाइनल में जाएगी, और वो टीम भारत है। गुरुवार को गुयाना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
भारत और इंग्लैंड की टीमें (India and England Squads)
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ZIM vs AFG 1st T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
IND vs AUS: सिराज को लेकर थम नहीं रहा विवाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों से की अनोखी मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited