T20 World Cup से बाहर नहीं हुआ है ऑस्ट्रेलिया, जानें अफगानिस्तान,बांग्लादेश और कंगारुओं के सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या है समीकरण
भारत के खिलाफ सुपर-8 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में 24 रन के अंतर से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। जानिए अब कैसा है अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
- भारत ने कर ली है सेमीफाइनल में एंट्री
- अफगानिस्तान-बांग्लादेश के मुकाबले पर है सबकुछ निर्भर
- अफगानिस्तान के लिए है करो या मरो का मुकाबला
सेंट लुसिया: भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में 24 रन के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में प्रवेश कर लिया। जहां गयाना में 27 जून को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से भिड़ंत होगी। साल 2022 में भी भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई थी। जिसमें टीम इंडिया को 10 विकेट अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की भारत के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की आस खत्म नहीं हुई है। उसकी किस्मत की चाबी अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सुपर-8 दौर के आखिरी मुकाबले पर निर्भर हो गई है। अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे प्रबल है। वहीं बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम किंतु-परंतु के जाल में उलझे हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा है इन तीनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का गणित?
अफगानिस्तान के लिए समीकरण: (Afghanistan Qualification Scenario)
अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद सेमीफाइनल के दरवाजे अपने लिए खोल लिए हैं। उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे सीधा समीकरण है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते ही अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सपना टूट जाएगा। अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में 2 मैच में 1 जीत,1 हार और -0.65 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते ही उसके खाते में 4 अंक हो जाएंगे जो उसे सेमीफाइनल का टिकट दिलाने के लिए काफी होंगे।
बांग्लादेश के लिए समीकरण: (Bangladesh Qualification Scenario)
बांग्लादेश के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण थोड़ा सा पेचिदा है। बांग्लादेश ने अबतक सुपर-8 राउंड में एक भी मैच नहीं जीता है। उसके खाते में कोई अंक नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को 61 से ज्यादा रन के अंतर से मात देनी होगी या जीत के लिए मिले लक्ष्य को 13 ओवर में हासिल करना होगा। ऐसे में उसके खाते में दो अंक हो जाएंगे और उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों से बेहतर हो जाएगा। अगर बांग्लादेश की टीम इन दो दायरों से बाहर जाकर बेहद कम अंतर से अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे। बांग्लादेश की टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में 2 मैच में 0 जीत, 2 हार और -2.49 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए समीकरण: (Australia Qualification Scenario)
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सुपर-8 राउंड के मुकाबल में अगर बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को कम अंतर से हराती है। यानी अगर जीत के लिए मिले लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम 13 ओवर में नहीं हासिल कर पाती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान से 61 रन से कम के अंतर से जीत नहीं दर्ज कर पाती है तो भी ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में 3 मैच में 1 जीत, 2 हार और -0.33 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited