ICC ने किया टी20 विश्व कप की टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान, भारतीय और अफगानी खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के एक दिन बाद टूर्नामेंट की टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भारतीय और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा।

Indian Cricket team T20 World Cup 2024 Champion

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • टीम ऑफ टूर्नामेंट में 6 भारतीय और 3 अफगानी खिलाड़ियों को मिली है जगह
  • ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और द. अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
  • टूर्नामेंट में शामिल 20 टीमें से 15 का एक भी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं
आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। भारत और अफगानिस्तान के दबदबे वाली 12 सदस्यीय टीम में 6 भारतीय और 3 अफगानी खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं टीम में उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया का एक-एक खिलाड़ी एकादश में जगह हासिल करने में सफल हुआ है। टूर्नामेंट में शामिल 20 में 15 टीमों का एक भी खिलाड़ी टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं।

रोहित-गुरुबाज चुने गए टीम के ओपनर

आईसीसी ने रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को बतौर ओपनर टीम में चुना है। गुरबाज(281) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे वहीं रोहित शर्मा (257) उनके बाद दूसरे पायदान पर रही। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरनको तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए जगह मिली है उन्होंने टूर्नामेंट में 228 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव अपनी दो अर्धशतकीय पारियों के बल पर चौथे स्थान पर जगह बना पाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 199 रन बनाए।

अक्षर पटेल और हार्दिक चुने गए बतौर ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया हैं वहीं फाइनल में टीम इंडिया की आखिरी ओवर में जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है। हार्दिक ने टूर्नामेंट में 48 की औसत से 144 रन बनाए और विकेट अपने नाम की। टीम में अक्षर पटेल को बतौर स्पिन ऑलराउंडर जगह दी गई है। अक्षर ने 92 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बतौर लेग स्पिनर आईसीसी की टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं। 14 विकेट के साथ राशिद टूर्नामेंट के सबसे सफल स्पिनर रहे।

बुमराह के हाथ में तेज गेंदबाजी की कमान

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली है। बुमराह ने 4.17 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट लिए। टीम उनका साथ देने के लिए बांए हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह भी हैं। अर्शदीप साझा रूप से टूर्नांमेंट में सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 12.64 के औसत से 17 विकेट चटकाए। वहीं वर्ल्ड कप में साझा रूप से सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाने वाले अफगानिस्तान के बांए हाथ के पेसर फजलहक़ फारूक़ी भी एकादश में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को बतौर बारहवां खिलाड़ी टीम में जगह मिल सकी है। नॉर्खिया ने 13.40 के औसत से 15 विकेट अपनी झोली में डाले।

टी20 विश्व कप 2024 की आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट(T20 World Cup 2024, ICC Team of Tournament)

रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फज़लहक फारूक़ी, एनरिक नॉर्खिया(12वां खिलाड़ी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited