T20 World Cup 2024, SL vs NED Match Pitch Report, Weather: श्रीलंका-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

T20 World Cup 2024, SL vs NED Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सेंट लुसिया के डैरन सैमी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। जानिए कैसा होगा सेंट लुसिया में पिच का मिजाज और मौसम का हाल?

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2024, पिच और वेदर

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024 का रविवार को खेला जाएगा 38वां लीग मुकाबला
  • नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच सेंट लुसिया में होगी भिड़ंत
  • जानिए डैरन सैमी स्टेडियम की कैसी होगी पिच और मौसम का हाल

T20 World Cup 2024, SL vs NED Pitch Report And Gros Islet St Lucia Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के 38वें मुकाबले श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होगी। ग्रुप डी का ये मुकाबला सेंट लुसिया के डैरन सैमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम की कमान वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के हाथों में है जबकि नीदरलैंड की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) कर रहे हैं। श्रीलंका की टीम पहले ही सुपर-8 राउंड से बाहर हो चुकी है। नीदरलैंड की टीम अबतक खेले तीन मैच में से एक में जीत हासिल कर सकी है। ऐसे में अगर वो श्रीलंका को बड़े अंतर आखिरी मुकाबले में मात देने में सफल रही तो नेपाल के खिलाफ बांग्लादेश की हार की स्थिति में वो सुपर-8 की रेस में बनी रहेगी। श्रीलंका की टीम इस बार जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है ये मुकाबला उसके लिए अपनी साथ बचाए रखने का मौका है।

आज कैसा रहेगा सेंट लुसिया का मौसम (Gros Islet St Lucia Weather Today)

सेंट लुसिया में मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम में उमस 79 प्रतिशत तक रहेगी। 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लेकिन मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में दोनों टीमों को केवल जीत के बारे में चिंता करनी है।

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच सेंट लुसिया की पिच रिपोर्ट (SL vs NED Pitch Report)

सेंट लूसिया के डैरन सैमी स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार मैच शाम साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) से श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच इस मैदान पर खेले गए मुकाबले में जमकर रन बने। ऐसे में ये श्रीलंका और नीदरलैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में तीन स्पिनर्स को शामिल किया था। ये इस बात का संकेत है कि पिच पर स्पिनर्स के लिए मददगार है।

End Of Feed