T20 World Cup 2024, SL vs SA Match Pitch Report, Weather: श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

T20 World Cup 2024, SL vs SA Pitch Report And Nassau County International Cricket Stadium New York Weather Forecast Today Match In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल और कैसी है इस मैदान की पिच रिपोर्ट।

टी20 वर्ल्ड कप 2024, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला आज
  • न्यूयॉर्क में खेला जाएगा मुकाबला

T20 World Cup 2024, SL vs SA Pitch Report And New York Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के दूसरे और टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी। ग्रुप डी का ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम की कमान वनिंदु हसरंगा(Wanindu Hasranga) के हाथों में है जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम (Aiden Markram) कर रहे हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक कुल 17 मैच खेले गए हैं जिसमें से 12 में दक्षिण अफ्रीका और 5 में श्रीलंका की टीम विजयी रही।

न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों का तीन बार आमना सामना हुआ जिसमें 2 बार बाजी द. अफ्रीका के और एक बार श्रीलंका के हाथ लगी। ऐसे में विश्व कप के दौरान दोनों का आमना सामना होगा जानिए कैसा रहेगा न्यूयॉर्क में मौसम का हाल और कैसा रहेगा नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच का हाल?

आज कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम (New York Weather Today)

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला सोमवार को न्यूयॉर्क में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे(भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) खेला जाएगा। इस दौरान तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लेकिन बारिश की भी संभावना 33 प्रतिशत तक है। मौसम में उमस भी 50 प्रतिशत है। ऐसे में अगर खेल हुआ भी तो खिलाड़ियों को बेहद गर्म मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

End Of Feed