दक्षिण अफ्रीकी T20 World Cup 2024 टीम को लेकर मचा बवाल, जानिए क्या है वजह?

टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई दक्षिण अफ्रीकी टीम में अश्वेत खिलाड़ियों को तय प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं और विवाद खड़ा हो गया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम(साभार Cricket South Africa)

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में उठा विवाद
  • अश्वेत खिलाड़ियों का विश्व कप की टीम में नहीं पूरा हुआ कोटा
  • टीम में केवल एक अफ्रीका अश्वेत खिलाड़ी को मिली है जगह

जोहान्सबर्ग: टी20 विश्व कप टीम में कगिसो रबाडा के रूप में सिर्फ एक अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ी को शामिल करने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आलोचना हो रही है। दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में रबाडा सहित छह अश्वेत खिलाड़ी शामिल हैं। पर रबाडा एकमात्र अश्वेत अफ्रीकी हैं। अन्य अश्वेत खिलाड़ियों में रीजा हेंड्रिक्स, ब्योर्न फोरटुईन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और ओटिनिएल बार्टमैन मौजूद हैं।

अश्वेत खिलाड़ियों को नहीं मिली तय हिस्सेदारी

सीएसए के बदलाव लाने के लक्ष्य के अंतर्गत एक सत्र के दौरान दक्षिण अफ्रीका की अंतिम एकादश में छह अश्वेत खिलाड़ियों का होना जरूरी है जिसमें से दो अश्वेत खिलाड़ी अफ्रीकी होने चाहिए। लेकिन टी20 विश्व कप के लिए चुनी टीम में रबाडा के रूप में केवल एक अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी मौजूद हैं। सीएसए के अपने लक्ष्य को पूरा नहीं करने की वजह से उसकी आलोचना की जा रही है।

पूर्व खेल मंत्री ने उठाए सवाल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खेल मंत्री फिकिले एमबालुला ने टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,'आगामी टी20 विश्व कप 2024 की टीम के लिए केवल एक अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है। निश्चित रूप से यह बदलाव लाने के लक्ष्य से उलट है और इसमें दक्षिण अफीकी लोगों का उचित प्रतिनिधित्व नहीं है।'

End Of Feed