T20 World Cup 2024: अभ्यास मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को और अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड ने रौंदा

टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले शुक्रवार को दो अभ्यास मैच खेले गए। पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और दूसरे में श्रीलंका ने आयरलैंड को मात दी।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम(साभार ACB/ICC)

मुख्य बातें
शुक्रवार को टी20 विश्व कप में दो अभ्यास मैच खेले गए
श्रीलंका ने आयरलैंड को 41 रन से दी मात
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रन से हराया

पोर्ट ऑफ स्पेन/लॉडरहिल: टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 20 टीमें अपनी तैयारियों को अभ्यास मैचों में परखने और पुख्ता करने उतर रही हैं। शनिवार को अफगानिस्तान-स्कॉटलैंड के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में और श्रीलंका आयरलैंड के बीच अमेरिका के लॉडरहिल में भिड़ंत हुई जिसमें बाजी अफगानिस्तान और श्रीलंका के हाथ लगी।अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 और श्रीलंका ने आयरलैंड को 41 रन से मात दी।

श्रीलंका ने बनाए 8 विकेट पर 163 रन

अमेरिका के लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना सकी। आयरलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका का

टॉप आर्डर का कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सकी। सधी हुई शुरुआत के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। श्रीलंका के लिए अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान वनुंदु हसरंगा ने 26 और पूर्व कप्तान दसुन शनाका ने 23 रन की पारी खेली। पथुम निशंका ने 22(15) रन बनाए। आयरलैंड के लिए जोस लिटिल और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक सफलता मार्क अडेर, क्रेग यंग, कर्टिस कैंफर और बेन व्हाइट को मिली।

End Of Feed