T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्या के बल्ले ने बिखेरी चमक, जड़ा आतिशी अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को सुपर-8 राउंड के मुकाबले में मुश्किल से उबारते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा।

सूर्यकुमार यादव(साभार BCCI)

बारबाडोस: भारत के स्टार और दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुश्किल स्थिति में आतिशी अर्धशतक जड़ा। सूर्या जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम इंडिया ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। रोहित और पंत पवेलियन लौट चुके थे और विराट कोहली भी थोड़ी देर बाद उनका साथ छोड़ गए। 8.3 ओवर में भारतीय टीम 62 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में सूर्या ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के साथ मोर्चा संभाला और 27 गेंद में आतिशी अर्धशतक जड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया। अर्धशतक जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर सूर्या फजलहक फारूकी की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े।

सूर्या नहीं खेल पाए बड़ी पारी, जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

सूर्यकुमार के बल्ले से टी20 विश्व कप में निकला यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले सूर्या ने यूएसए के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। भारत के लिए मौजूदा विश्व कप में दो अर्धशतक जड़ने वाले सूर्या पहले बल्लेबाज हैं। सूर्या के पास अपनी पारी को बड़ा करने का मौका था लेकिन वो ऐसा कर पाने में नाकाम रहे।

पूरे किए टी20आई में 200 चौके

सूर्यकुमार यादव ने इस पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 में 200 चौकों के आंकड़े को भी पार कर लिया। करियर के 64वें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की 61वीं पारी में सूर्या ने ये उपलब्धि हासिल की। वो टी20आई में 200 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाली तीसरे भारतीय हैं। रोहित शर्मा (365) और विराट कोहली (362) ही सूर्या से पहले इस मुकाम पर पहुंच सके हैं।

End Of Feed