T20 वर्ल्ड कप को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट,कोहली की एंट्री पक्की, इन खिलाड़ियों के हाथ लगेगी निराशा; चयनकर्ताओं में हुई ये चर्चाएं

T20 World Cup 2024 Team India Squad: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आय है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वर्ल्ड कप की रेस में शामिल कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके हाथ से निराशा लग जाएगी।

Team india squa

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड (फोटो- ICC)

T20 World Cup 2024 Team India Squad: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। भारतीय टीम 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी जिसे लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर लगातार बैठक कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से टीम के स्क्वॉड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कुछ चर्चाएं जो चयनकर्ताओं के बीच हुई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की रेस में संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच टक्कर है। इन तीनों में से केवल 2 का चयन किया जाना है। इसमें फिलहाल राहुल और पंत आगे चल रहे हैं। ऐसे में संजू सैमसन को एक बार फिर से निराशा हाथ लग सकती है।

चहल को लेकर बातचीत

आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे युजवेंद्र चहल को लेकर सभी सकारात्मक हैं। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में खेला था।

कोहली की जगह पक्की, रिंकू को लेकर हो रही चर्चा

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया में चेज मास्टर विराट कोहली की जगह पक्की मानी जा रही है। हालांकि कोहली के आने से रिंकू की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि विराट प्लेइंग 11 में होते हैं तो रिंकू को खिलाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि ज्यादातर सिलेक्टर्स रिंकू के पक्ष में हैं लेकिन फिर भी टीम में चयन पर संशय मंडरा रहा है।

शुभमन गिल को नहीं मिलेगी जगह

भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल ना ही आईपीएल 2024 में और ना ही टी20 इंटरनेशनल में अपनी कुछ खास छाप छोड़ पाए हैं ऐसे में उन्हें टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है। गिल की जगह यशस्वी को मौका दिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited