T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का ऐसा है सुपर-8 राउंड का शेड्यूल, जानिए कब, किससे और कहां होगी भिड़ंत
भारत और कनाडा के बीच शनिवार को टी20 विश्व कप का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम इंडिया ने ग्रुप-ए में पहले पायदान पर रहते हुए लीग दौर का अंत किया। अब जानिए सुपर -8 राउंड का भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, कब, कहां और किस टीम से होगी भिड़ंत।
भारतीय क्रिकेट टीम का सुपर 8 राउंड का पूरा शेड्यूल, टी20 विश्व कप 2024
- सुपर 8 राउंड में ग्रुप-1 में मिली है टीम इंडिया को जगह
- भारत के साथ अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की है टीम
- अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी सुपर-8 राउंड की शुरुआत
Indian Cricket team, Super-8 Schedule: भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के बीच लॉडरहिल में शनिवार को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारत और कनाडा की टीमों को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय टीम सुपर-8 राउंड की तैयारी करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टीम इंडिया ग्रुप ए में अजेय रही और चार मैच में तीन जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ सुपर-8 राउंड में पहुंची। भारतीय टीम ग्रुप में 7 अंक के साथ पहले पायदान पर रही। वहीं कनाडा की टीम चार मैच में 2 जीत, एक हार और एक रद्द मुकाबले के साथ दूसरे पायदान पर रहते हुए सुपर-8 राउंड में पहुंची है।
भारतीय टीम को सुपर 8 में ग्रुप-1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के साथ जगह मिली है। तीसरी टीम बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक हो सकती है। बांग्लादेश के सुपर-8 में पहुंचने की संभावना ज्यादा प्रबल है। ऐसे में आईए जानते हैं भारतीय टीम कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेलेगी मुकाबले?
सुपर-8 का टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम
क्रमांक | तारीख | बनाम | वेन्यू | टाइम |
1 | 20 जून, 2024 | अफगानिस्तान | बारबाडोस | 08:00 PM | 2 | 22 जून, 2024 | बांग्लादेश | एंटिगा | 08:00 PM
3 24 जून, 2024 ऑस्ट्रेलिया सेंट लुसिया 08:00 PM अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी टीम इंडिया अभियान
भारतीय टीम सुपर 8 राउंड में ग्रुप-1 अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में करेगी। इसके बाद टीम इंडिया की 22 जून को बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से एंटिगा में होगा। सुपर 8 राउंड में आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लुसिया में 24 जून को खेलेगी। तीनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited