T20 World Cup 2024, USA vs CAN Match Pitch Report, Weather: अमेरिका-कनाडा मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

T20 World Cup 2024, USA vs CAN Pitch Report And Grand Prairie Stadium Dallas Texas Weather Forecast Today Match In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच टेक्सास के डलास में ग्रैंड पियरे स्टेडियम में भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। जानिए इस मुकाबले से पहले डलास में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज।

अमेरिका बनाम कनाडा, टी20 विश्व कप 2024, पिच एंड वेदर रिपोर्ट(साभार USA Cricket)

मुख्य बातें
  • अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में होगी भिड़ंत
  • डलास में खराब है मौसम का मिजाज
  • पिच में होगी नमी तो गेंदबाजों को मिलेगी मदद

T20 World Cup 2024, USA vs CAN Pitch Report And Dallas Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज रविवार को मेजबान अमेरिका और कनाडा की टीमों के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। ये मुकाबला टेक्सास के डलास स्थित ग्रैंड पियरे स्टेडियम में खेला जाएगा। अमेरिकी टीम की कमान भारतीय मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल(Moanak Patel) के हाथों में है। वहीं कनाडा की कप्तानी साद बिन जफर(Saad Bin Zafar) के हाथों में होगी।

कनाडा और अमेरिका के बीच अबतक कुल 8 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 5 में अमेरिका को और 2 में कनाडा को जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला टाई रहा। वहीं डलास में दोनों टीमों के बीच चार बार भिड़ंत हुई है इसमें से सभी मैच में मेजबान टीम के हाथ में जीत लगी है।

आज कैसा है डलास का मौसम (Dallas Weather Today)

टी20 विश्व कप के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डालास में खेले जाने वाले उद्धाटन मुकाबले में बारिश पानी फेर सकती है। मैच से 48 घंटे पहले टेक्सास के आसमान में बादल छाए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से स्थितियां बेहतर होती नहीं दिख रही हैं। विश्व कप के आगाज से पहले डालास में चार अभ्यास मैच खेले जाने थे लेकिन उनमें से तीन बारिश की भेंट चढ़ गए। उन मुकाबलों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आयोजकों को केवल बारिश की चिंता नहीं सता रही है बल्कि डालास में तूफान(Tornadoes)भी दस्तक दे रहा है। रविवार को मैच के दौरान डालास में बारिश की संभावना 21 से 24 प्रतिशत और तेज आंधी आने की संभावना 39 प्रतिशत तक है। कुल मिलाकर मौमस का हाल बेहाल है। हलकी सी बारिश भी मैच के रद्द करने के लिए काफी होगी क्योंकि डालास में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है। यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने डालास में बाढ़ का खतरा बताते हुए चेतावनी भी जारी की है।

End Of Feed