T20 World Cup 2024, USA vs IRE Match Preview: आज अमेरिका की आयरलैंड से भिड़ंत, बादलों के साथ नतीजे पर रहेगी पाकिस्तान की नजर

USA vs IRE, Match Preview: फ्लोरिडा के लॉडरहिल में शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में टीम अमेरिका की हार जीत पर पाकिस्तान की पैनी नजर रहेगी। जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

USA vs IRE Match Preview

अमेरिका बनाम आयरलैंड, मैच प्रीव्यू

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आज होगी अमेरिका और आयरलैंड के बीच भिड़ंत
  • फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा मुकाबला
  • मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया

फ्लोरिडा: घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली अमेरिका की टीम शुक्रवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के अहम मुकाबले में आयरलैंड का सामना करेगी तब इस मैच के परिणाम पर पाकिस्तान की भी नजर होगी। अमेरिका के तीन मैचों में चार अंक है और इस मुकाबले के जीतकर उसके पास सुपर आठ में पहुंचने का सुनहरा मौका है। इससे 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी।

आयरलैंड करना चाहेगी दमदार वापसी

पाकिस्तान को हराने के बाद भारत को कड़ी टक्कर देने वाले अमेरिका के लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि आयरलैंड की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह टीम शुरुआती दो मैचों में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगी। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भारत और फिर कनाडा के खिलाफ न्यूयॉर्क में काफी खराब बल्लेबाजी की है।

मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया

फ्लोरिडा की पिच हालांकि बल्लेबाजी के लिए आसान है और ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। अमेरिका के लिए हालांकि नियमित कप्तान मोनाक पटेल की वापसी राहत की बात होगी जो चोट के कारण भारत के खिलाफ नहीं खेल सके थे। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और मैच रद्द होने पर पाकिस्तान की टीम सुपर आठ की दौड़ से बाहर हो जायेगी। इस स्थिति में अमेरिका के पांच अंक हो जायेंगे और पाकिस्तान अधिकतम चार अंक तक ही पहुंच पायेगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

अमेरिका की टीम(USA Squad T20 World Cup 2024) : मोनाक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।

आयरलैंड की टीम (Ireland Squad T20 World Cup 2024):

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited