USA vs WI, Match Preview: मेजबानों वेस्टइंडीज-अमेरिका के बीच होगी भिड़ंत, दोनों के लिये ‘करो या मरो' का मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

USA vs WI Match Preview: टी20 विश्व विश्व कप के सुपर-8 राउंड में शनिवार सुबह अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होगी। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

WI vs USA Match Preview

वेस्टइंडीज बनाम अमेरिका मैच प्रीव्यू

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • मेजबान टीमों अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच होगी भिड़ंत
  • दोनों के लिए है ये करो या मरो का मुकाबला
  • बारबाडोस में खेला जाएगा ये मुकाबला

ब्रिजटाउन: टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये ‘छिपे रूस्तम’ अमेरिका के सामने शनिवार को दूसरे मैच में हर हालत में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। ग्रुप चरण में अपराजेय रहने के बाद वेस्टइंडीज को सुपर आठ चरण के पहले मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड ने आठ विकेट से हराया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे और पारी में 51 डॉट गेंदें रही। इस हार के बाद रोवमैन पॉवेल की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे खिसक गई है और उसका नेट रनरेट भी माइनस 1.343 है। उसे तीसरा खिताब जीतने की उम्मीदें बनाये रखने के लिये बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जीत को तरस रहा है अमेरिका

दूसरी ओर पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिका ने भले ही कोई मैच नहीं जीता हो लेकिन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका पर अप्रत्याशित जीत के करीब पहुंचने के बाद 18 रन से हार गई। सह मेजबान अमेरिका ने अभी तक आक्रामक क्रिकेट खेली है और इस मैच में भी उससे यही उम्मीद होगी। अमेरिकी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने मैच से पूर्व कहा,'हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम का आपसी तालमेल कमाल का है। हमें पता है कि सुपर आठ की बाकी टीमों के सामने हमें कमजोर माना जायेगा। हम यहां अच्छा खेलने आये हैं । ऐसा कर सके तो जीतेंगे वरना हारेंगे।'

द.अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद नहीं गिरा है USA का मनोबल

अमेरिका की कमजोरी उसका अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण है जिसके लिये वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स निकोलस पूरन,आंद्रे रसेल और पॉवेल को गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती होगा।उपकप्तान एरोन जोंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कहा था,'हमारी गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव रहा। अच्छा क्रिकेट खेलने पर हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं लेकिन हमें अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।'दूसरी ओर वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम का मनोबल गिरा नहीं है।

ब्रेंडन किंग का खेलना है संदिग्ध

उन्होंने कहा,'किसी टूर्नामेंट में किसी मैच में विरोधी टीम आप पर हावी हो जाती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप बाहर ही हो गए हैं। अब हमें सारे मैच जीतने होंगे और हमारा फोकस उसी पर है।' इंग्लैंड के खिलाफ बाजू में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ने को मजबूर हुए ब्रेंडन किंग का खेलना संदिग्ध है। उनके नहीं खेलने पर शिमरॉन हेटमायर को टीम में जगह मिलेगी। वहीं अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से बाहर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

अमेरिकी क्रिकेट टीम (USA Cricket team):

मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वैन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।

वेस्टइंडीज( West Indies Cricket team): रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

मैच का समय : सुबह छह बजे से ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited