T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं।

Virat Kohli

विराट कोहली(साभार Virat Kohli)

मुख्य बातें
  • भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहुंचे न्यूयॉर्क
  • विराट शुक्रवार को ही टीम इंडिया से जुड़े
  • बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया
न्यूयॉर्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विराट शुक्रवार को न्यूयॉर्क पहुंचे और टीम के साथ जुड़े।भारतीय टीम को शनिवार को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगी। विराट कोहली टीम के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका रवाना नहीं हुए थे। विराट कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अमेरिका पहुंचे हैं।

पांचवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत करेंगे विराट

भारतीय टीम अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत 5 जून के न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 9 जून को भारतीय टीम इसी मैदान पर चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी भिड़ेगी। विराट कोहली का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। विराट साल 2012 में पहली बार टी20 विश्व कप में खेले थे। उसके बाद से वो लगातार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।

धमाकेदार है विराट का टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड

विराट कोहली का टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। साल 2012 से 2022 तक उन्होंने टी20 विश्व कप में खेले 27 मैच की 25 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 1141 रन 81.50 के औसत और 131.30 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। 89 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। पिछले विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 82* रन की धमाकेदार ऐतिहासिक पारी खेली थी। विराट कोहली साल 2014 और 2016 में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।

विराट अबतक नहीं जीत सके हैं टी20 विश्व कप

विराट कोहली करियर में अबतक टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। विराट साल 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन साल 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है। साल 2016 और 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और साल 2021 में ग्रुप दौर में टीम का सफर खत्म हो गया था। लेकिन भारतीय टीम इस बार साल 2023 के वनडे विश्व कप वाले अंदाज में खेलते हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतना चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited