T20 World Cup 2024: अमेरिका के खिलाफ जीत के बोले एडेन मार्करम, सीखे कुछ सबक और इस बात की है खुशी

अमेरिका के खिलाफ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने क्विंटन डिकॉक के फॉर्म में लौटने पर खुशी जाहिर की है और कहा कि इस मैच में हमने कुछ सबक सीखे हैं।

SA vs USA

कगिसो रबाडा और ए़डेन मार्करम(साभार ICC/T20World Cup)

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका की अमेरिका के खिलाफ जीत से खुश हैं मार्करम
  • मार्करम ने की एंड्रीस गौस की बल्लेबाजी की तारीफ
  • कहा-इस मैच से जीते कुछ सबक

नॉर्थ साउंड: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने बुधवार को टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के अपने शुरुआती मैच में अमेरिका को हराने के बाद कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका के खिलाफ 4 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में अमेरिकी टीम 6 विकेट पर 176 रन बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन के अंतर से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

जीत के बावजूद मैच में सीखे सबक

सुपर-8 राउंड की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने खुशी जताते हुए कहा, एंड्रीस गौस ने शानदार पारी खेली। उन्होंने हमारे सामने मुश्किल खड़ी कर दी थी। टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह खुश हूं। अगर हम कुछ और कसे हुए ओवर फेंकते तो जीत का अंतर और अधिक हो सकता था। लेकिन हमने इस मैच से कई सबक सीखे। पिच को लेकर मार्करम ने कहा, विकेट निश्चित रूप से बदला और थोड़ा धीमा हो गया। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। शुरुआत में हम अच्छी साझेदारी नहीं कर सके। लेकिन क्विंडन डिकॉक के साथ साझेदारी करना सुखद रहा। इस मैच से कुछ सबक सीखे, लेकिन बल्लेबाजों के लिए अच्छा है जिन्होंने कुछ रन बनाये। विशेषकर क्विंटन डिकॉक, जो लय में आ गये हैं।'

हमें और अनुशासित होना होगा

अमेरिका के कप्तान आरोन जोंस ने कहा,'इतने करीब आकर हार स्वीकार करना मुश्किल है। लेकिन मैं ये भी नहीं कहूंगा कि हम निराश हैं। लेकिन हमारी गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी नहीं तो परिणाम हमारे पक्ष में हो सकता था। हमें और अनुशासित होना होगा। अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलें तो हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं। जोंस ने आगे कहा, अगला मैच मेरे घरेलू मैदान में खेलना है। घर आने की मुझे खुशी है और मैं वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited