T20 World Cup 2024 Semi Final Scenarios: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान? ऐसा है पूरा गणित

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में मात देकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के समीकरणों को रोचक बना दिया है। जानिए सभी टीमों के लिए कैसे हैं समीकरण?

India Bangladesh Afghanistan Australia Semifinal Equations

भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्वालीफिकेशन का गणित( साभार ICC/X)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड में मात
  • ग्रुप-1 में रोचक हुई सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग
  • बारिश भी बिगाड़ सकती है टीमों के समीकरण

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड के मुकाबले में 21 रन के अंतर से मात देकर सबको हैरान कर दिया। अफगानिस्तान ने इससे पहले लीग दौर में न्यूजीलैंड को भी मात देकर बड़ा उलटफेर किया और उसे सुपर-8 राउंड की रेस से बाहर कर दिया। ऐसे में अब साल 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर पर भी हार के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के कई तरह के समीकरण बन गए हैं। चारों टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके हैं। आइए जानते हैं ग्रुप-1 में शामिल भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लिए कैसे हैं सेमीफाइनल के समीकरण?

ग्रुप-1 के दो मैच बचे हैं। 24 जून तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया में भिड़ंत होगी। वहीं 25 जून को सेंट विंसेन्ट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी।

भारत के लिए समीकरण (India scenario)

भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार है। उसके लिए समीकरण बिलकुल सीधा है। टीम इंडिया अफगानिस्तान और बांग्लादेश को मात दे चुकी है। अगर वो सुपर-8 राउंड के अपने बाकी बचे तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल होती है तो टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी मिलती है तो वो भी उसके लिए परेशानी का सबब नहीं होगी। बशर्ते ये हार बहुत बड़े अंतर से ना हो। भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट 2.43 का। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत बड़े अंतर से हार ही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करने से रोक सकती है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान नेट रन रेट की सीढ़ी पर चढ़कर ही भारतीय टीम को पीछे छोड़ सकते हैं।

बारिश की भूमिका: अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारतीय टीम फाइनल में टॉप पर रहते हुए पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के परिणाम पर निर्भर हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए समीकरण (Australia Scenario)

ऑस्ट्रेलिया की टीम अबतक खेले दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ मुश्किल स्थिति में है। बांग्लादेश के खिलाफ उसे बारिश से प्रभावित मुकाबले में मात दी थी लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ हार ने उसकी दुनिया हिला दी है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 0.223 हो गया है। भारत के खिलाफ अगर ऑस्ट्रेलिया मैच गंवा भी देता है तो भी उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की मदद चाहिए होगी। "

बारिश की भूमिका: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में 3 अंक के साथ पहुंच जाएगी अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा दे।

अफगानिस्तान के लिए समीकरण (Afghanistan scenario)

अफगानिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। अफगानिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ 47 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन से यादगार जीत ने उन्हें संजीवनी बूटी दे दी है। अगर आत्मविश्वास से लबरेज अफगानिस्तान बांग्लादेश को अंतिम मुकाबले में हराना ही होगा। दो मैच के बाद अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.650 का है। बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से आगे कर देगा।

बारिश की भूमिका:

अगर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी अगर ऑस्ट्रेलिया भारत हार जाए।

बांग्लादेश के लिए समीकरण (Bangladesh Scenario)

बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में सबसे कमजोर स्थिति में है। उसके हाथ में केवल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला है। अगर बांग्लादेश मंगलवार (25 जून) को अफ़गानिस्तान को बड़े अंतर से हरा देता है और भारत सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा देता है, तो वह टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। उस स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान के बराबर अंक होने के बावजूद बांग्लादेश दूसरे स्थान पर रहेगा। अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है या बांग्लादेश हार जाता है, तो नजमुल हुसैन संटो की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited