T20 World Cup 2024 Semi Final Scenarios: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान? ऐसा है पूरा गणित

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में मात देकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के समीकरणों को रोचक बना दिया है। जानिए सभी टीमों के लिए कैसे हैं समीकरण?

भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्वालीफिकेशन का गणित( साभार ICC/X)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड में मात
  • ग्रुप-1 में रोचक हुई सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग
  • बारिश भी बिगाड़ सकती है टीमों के समीकरण

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड के मुकाबले में 21 रन के अंतर से मात देकर सबको हैरान कर दिया। अफगानिस्तान ने इससे पहले लीग दौर में न्यूजीलैंड को भी मात देकर बड़ा उलटफेर किया और उसे सुपर-8 राउंड की रेस से बाहर कर दिया। ऐसे में अब साल 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर पर भी हार के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के कई तरह के समीकरण बन गए हैं। चारों टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके हैं। आइए जानते हैं ग्रुप-1 में शामिल भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लिए कैसे हैं सेमीफाइनल के समीकरण?

ग्रुप-1 के दो मैच बचे हैं। 24 जून तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया में भिड़ंत होगी। वहीं 25 जून को सेंट विंसेन्ट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी।

भारत के लिए समीकरण (India scenario)

भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार है। उसके लिए समीकरण बिलकुल सीधा है। टीम इंडिया अफगानिस्तान और बांग्लादेश को मात दे चुकी है। अगर वो सुपर-8 राउंड के अपने बाकी बचे तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल होती है तो टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

End Of Feed