कौन हैं टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में हाहाकार मचाने वाले एरोन जोंस?
Who is Aaron Jones? जानिए कौन हैं कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के उद्घाटन मुकाबले में बल्ले से हाहाकार मचाने वाले अमेरिकी बल्लेबाज एरोन जोंस?
एरोन जोंस(साभार USA Cricket)
Who is Aaron Jones: टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले के साथ हुई। विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने धमाकेदार अंदाज में 195 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसे अमेरिकी टीम ने 17.3 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।
जोंस ने खेली 40 गेंद में 94* रन की पारी
अमेरिकी टीम के जीत के हीरो एरोन जोंस रहे। जोंस ने 40 गेंद में 94 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली और मैदान में चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। जोंस ने 235 के स्ट्राइक रेट वाली अपनी पारी में 4 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी ये पारी देखकर ग्रुप ए में शामिल भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीमों और फैन्स के बीच इस खिलाड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हर कोई इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहता है कि ये कौन है और अबतक कहां छुपा बैठा था, जिसने भारत पाकिस्तान जैसी धाकड़ टीमों की भी नींद उड़ा दी है।
बारबाडोस में सीखा क्रिकेट का ककहरा
एरोन जोंस मूल रूप से वेस्टइंडीज के बारबाडोस के रहने वाले हैं। उन्होंने बारबाडोस का अंडर-15 और अंडर-19 क्रिकेट में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने शाई होप, जोसन होल्डर, निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल के साथ अपने शुरुआत दौर की क्रिकेट खेली। साल 2016 में उन्होंने बारबाडोस के लिए लिस्ट-ए और प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने साल 2018 अमेरिका चले गए। जोंस का जन्म न्यूयॉर्क के क्वींस में हुआ 19 अक्तूबर, 1994 को हुआ था। ऐसे में उन्हें अमेरिकी टीम में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं हुई जल्दी हो अमेरिकी टीम का अहम हिस्सा बन गए।
साल 2019 में थामा अमेरिकी टीम का दामन
जोंस ने साल 2019 में अमेरिका के लिए मार्च में यूएई के खिलाफ टी20 और इसी साल अप्रैल में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। अमेरिका के लिए अपने 5 साल लंबे करियर में जोंस ने 43 वनडे मैच में 36.35 के औसत और 70.78 के स्ट्राइक रेट से 1454 रन बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 27 मैच में 116 के स्ट्राइक रेट और 28.11 के औसत से 478 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 94* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
टी20 लीग में भी खेलते आए नजर
एरोन जोंस टी20 लीग में सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर रायडर्स के लिए और मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकस के सदस्य रहे हैं। लेकिन इममें वो केवल एक मैच खेल सके अधिकांस समय उन्हें बेंच पर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited