कौन हैं टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में हाहाकार मचाने वाले एरोन जोंस?

Who is Aaron Jones? जानिए कौन हैं कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के उद्घाटन मुकाबले में बल्ले से हाहाकार मचाने वाले अमेरिकी बल्लेबाज एरोन जोंस?

एरोन जोंस(साभार USA Cricket)

Who is Aaron Jones: टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले के साथ हुई। विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने धमाकेदार अंदाज में 195 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसे अमेरिकी टीम ने 17.3 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

जोंस ने खेली 40 गेंद में 94* रन की पारी

अमेरिकी टीम के जीत के हीरो एरोन जोंस रहे। जोंस ने 40 गेंद में 94 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली और मैदान में चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। जोंस ने 235 के स्ट्राइक रेट वाली अपनी पारी में 4 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी ये पारी देखकर ग्रुप ए में शामिल भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीमों और फैन्स के बीच इस खिलाड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हर कोई इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहता है कि ये कौन है और अबतक कहां छुपा बैठा था, जिसने भारत पाकिस्तान जैसी धाकड़ टीमों की भी नींद उड़ा दी है।

बारबाडोस में सीखा क्रिकेट का ककहरा

एरोन जोंस मूल रूप से वेस्टइंडीज के बारबाडोस के रहने वाले हैं। उन्होंने बारबाडोस का अंडर-15 और अंडर-19 क्रिकेट में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने शाई होप, जोसन होल्डर, निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल के साथ अपने शुरुआत दौर की क्रिकेट खेली। साल 2016 में उन्होंने बारबाडोस के लिए लिस्ट-ए और प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने साल 2018 अमेरिका चले गए। जोंस का जन्म न्यूयॉर्क के क्वींस में हुआ 19 अक्तूबर, 1994 को हुआ था। ऐसे में उन्हें अमेरिकी टीम में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं हुई जल्दी हो अमेरिकी टीम का अहम हिस्सा बन गए।

End Of Feed