USA vs CAN: यूएसए और कनाडा के मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega, T20 World Cup 2024, USA vs CAN Match: टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

अमेरिका और कनाडा टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC/USA Cricket Twitter)

T20 World Cup 2024, United States of America vs Canada Aaj ka match kaun jitega: टी20 वर्ल्ड कप का आज (02 जून 2024) को आगाज होने जा रहा है। इस ओपनिंग मुकाबले में मेजबान यूएसए का सामना कनाडा से होगा। दोनों टीमें अप्रैल 2024 के बाद पहली बार आमने-सामने होगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें 13 अप्रैल 2024 को खेलने उतरी थी, जिसमें यूएसए ने कनाडा को 4 विकेट से हराया था। टीम की नजर लगातार पांचवीं जीत पर है।

ओवरऑल यूएसए का पलड़ा भारी

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पहले यूएसए और कनाडा के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो यूएसए का पलड़ा मजबूज नजर आ रहा है। दोनों टीमें पहली बार 2019 में आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में कनाडा को जीत मिली थी। हालांकि, ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें यूएसए को 4 मुकाबले में जीत और कनाडा को सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है।

यूएसए का जीत प्रतिशत ज्यादा

टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में यूएसए का जीत प्रतिशत ज्यादा है। गुगल के मुताबिक, यूएसए का जीत प्रतिशत 69 प्रतिशत है, जबकि कनाडा का जीत प्रतिशत 31 प्रतिशत है।

End Of Feed