T20 World Cup 2024: टीम में क्यों चुने चार स्पिनर, हिटमैन रोहित शर्मा ने दिया सटीक जवाब

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को क्यों चुना गया इसका जवाब हिटमैन रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े विस्तार से दिया। जानिए रोहित ने क्या कहा?

रोहित शर्मा(साभार BCCI)

मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के दो दिन बाद बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी के प्रमुख अजीत आगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रेस से रूबरू हुए। रोहित शर्मा ने बॉलिंग कॉम्बिनेश पर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों टीम में चार स्पिनर और तीन पेसर क्यों रखे गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं टीम में चार स्पिनर चाहता था।

मैंने मांगे थे टीम में चार स्पिनर

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मैं टीम में चार स्पिनर चाहता था। हमने वहां बहुत क्रिकेट खेली है। हमारे मैच वहां सुबह 10 बजे शुरू होंगे। इसमें बहुत सारी तकनीकी चीजें जुड़ी हैं। मैं वेस्टइंडीज पहुंचने के बाद ही इस बारे में विस्तार से बचा सकूंगा। मैं चार स्पिनर चाहता था। तीन तेज गेंदबाज हैं हमारी टीम में। चौथे पेसर हार्दिक पांड्या होंगे। जडेजा और अक्षर स्पिन ऑल-राउंडर की भूमिका में होंगे। ऐसे में विरोधी टीम के आधार पर हम टीम का चयन कर सकते हैं। हमने दो विकेटकीपरों को चुना है जो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। टीम में हमने एक अतिरिक्त गेंदबाज को चुना। आप केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं। ऐसे में हमने उसी आधार पर निर्णय लिया। रिंकू और शुभमन को नहीं चुन पाना मुश्किल निर्णय था।

पहले ही तय हो गई थी टॉप-15

रोहित ने आगे कहा, वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए हमने सोचा कि किस खिलाड़ी की भूमिका क्या रहेगी। जो खिलाड़ी चुने गए हैं वो नए नहीं हैं और वो समझते हैं। हमने अपने दिमाग में प्लेइंग 11 बनाई और सोचा कि कौन से खिलाड़ी किस भूमिका में होंगे। इसी आधार पर चयन हुआ है। हमारी 15 की टीम आईपीएल से पहले ही तय हो गई थी केवल कुछ स्पॉट बचे थे। कुछ खिलाड़ियों को चुनना था जो हमने किया। आईपीएल में रोज प्रदर्शन बदलता है वो चयन का आधार नहीं हो सकता। कोई शतक बनाता है और कोई पांच विकेट ले लेता है। आप उसके आधार पर अपनी योजना नहीं बदल सकते।

End Of Feed