WI vs SA Match Preview: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच ‘करो या मरो' का मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

WI vs SA Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में सोमवार को मेजबान वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें...

WI vs SA, WI vs SA, WI vs SA Match Preview, WI Cricket team, West Indies Cricket team, T20 World Cup, T20 World Cup 2024, WI vs SA Match Preview, West Indies vs South Africa Ka Match Aaj, West Indies vs South Africa Kab Hoga,

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

WI vs SA Match Preview: मेजबान वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को सुपर आठ चरण का आखिरी मुकाबला हर हालत में जीतना होगा। सुपर आठ चरण के पहले मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने सह मेजबान अमेरिका को नौ विकेट से हराया। अब जीत के साथ उसका अंतिम चार में प्रवेश तय हो जायेगा जबकि हारने पर मामला नेट रनरेट पर जायेगा और वह भी तब जबकि अमेरिका दूसरे मैच में इंग्लैंड को हरा दे।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक सभी छह मैच जीते हैं लेकिन उसे भी जीत की जरूरत है । हारने पर उसका अंतिम चार में पहुंचना भी बाकी मैचों के नतीजों और नेट रनरेट पर टिका होगा। दोनों टीमों के सामने हालांकि मैच से पहले तस्वीर साफ होगी। वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रही थी लेकिन अमेरिका के खिलाफ अपनी इस कमी से उसने पार पा लिया। शाइ होप ने 39 गेंद में 82 रन बनाये और उनके अलावा डैथ ओवरों में निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल भी आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर हैं।

काइल मायर्स भी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं । एसए 20 और विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है। रोस्टन चेस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम पावरप्ले में जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, मैच जीत जाते हैं । अभी यही फोकस होगा कि पावरप्ले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी बढिया रहे।’ दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका सारे मैच जीतने के बावजूद आत्मविश्वास से भरी नहीं लग रही। अमेरिका और नेपाल जैसी नौसिखिया टीमों ने उसे नाकों चने चबवा दिये थे।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा ,‘‘ पिछले सभी विश्व कप देखें तो हम कई करीबी मुकाबले हारे हें । इस बार हम उन्हें जीत रहे हैं जो देखकर अच्छा लग रहा है।’ दक्षिण अफ्रीका के लिये क्विंटोन डिकॉक और रीजा हेंडरिक्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी निभाई है जबकि गेंदबाजी में एनरिच नॉर्किया और केशव कामयाब रहे हैं। वेस्टइंडीज के पास अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और चेस जैसे उम्दा स्पिनर भी हैं जिन पर बीच के ओवरों में रनगति रोकने का जिम्मा होगा।

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का स्कॉड

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited