होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

T20 World Cup Final: आदिल राशिद की फिरकी में फंसे बाबर आजम, नहीं मचा पाए धमाल [VIDEO]

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में धमाल नहीं मचा सके। आदिल राशिद ने अपनी फिरकी में शानदार तरीके से पाकिस्तानी कप्तानी को फांसकर चलता कर दिया।

Babar-AzamBabar-AzamBabar-Azam

बाबर आजम( साभार AP)

मेलबर्न: टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम की स्टार जोड़ी उतरी। लेकिन फाइनल में दोनों स्टार खिलाड़ी इस बार धमाल नहीं मचा पाए। सैम कुरेन ने इंग्लैंड को पहली सफलता रिजवान के रूप में दिलाई। कुरेन ने रिजवान की गिल्लियां बिखेर दीं।

शानदार गुगली नें फंसे बाबर ऐसे में टीम को संभालकर बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बाबर आजम के कंधों पर आ गई। लेकिन आदिल राशिद ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए पहले मोहम्मद हारिस को और उसके बाद कप्तान बाबर आजम को चलता कर दिया। बाबर आजम आदिल की गुगली को नहीं पढ़ पाए और सामने की ओर शॉट खेलने की कोशिश में फॉलो थ्रू में लपके गए। राशिद ने करियर में चौथी बार बाबर आजम को अपना शिकार बनाया। बाबर राशिद की गुगली को पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रहे।

End Of Feed