बीसीसीआई इन तीन से चर्चा के बाद करेगा टी20 टीम के भविष्य के बारे में फैसला, ये हो सकता है नया कप्तान

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम के भविष्य के बारे में योजना की तैयारी कर दी है। राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ चर्चा के बाद बोर्ड निर्णायक कदम उठाएगा। टी20 टीम के लिए नए कप्तान का भी ऐलान हो सकता है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा( साभार AP)

मुंबई: टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की निराशाजनक हार के बाद बीसीसीआई ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और हेड कोट राहुल द्रविड़ के साथ बैठक करने का फैसला किया है। इस बैठक में चर्चा के बाद टीम के लेकर भविष्य के बारे में निर्णय बोर्ड करेगा।

संबंधित खबरें

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट में बतौर सूत्र बीसीसीआई के अधिकारी ने होने वाली इस बैठक में होने के बारे ब्यौरा देते हुए कहा, हम एक बैठक का आयोजन करेंगे जिसमें टी20 टीम के भविष्य का खाका तैयार किया जाएगा। हम जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं करना चाहते हैं। टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को पहले अपनी बात रखने दें उसके बाद बोर्ड कोई निर्णय लेगा।'

संबंधित खबरें

सबसे उम्रदराज थी टीम इंडिया टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद टी20 टीम में बड़े बदलाव की वकालत की जा रही है। प्रशंसक और क्रिकेट पंडित दोनों ही उम्रदराज खिलाड़ियों की जगह टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की पैरवी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करने गई भारतीय भारतीय टीम की औसत उम्र 30.6 वर्ष थी। जो कि भाग ले रही सभी 16 टीमों में सबसे ज्यादा थी। 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। इसके अलाव रविचंद्रन अश्विन(36), कप्तान रोहित शर्मा(34), विराट कोहली(34), सूर्यकुमार यादव(32) और भुवनेश्वर कुमार 30 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी टीम में शामिल थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed