Hardik Pandya Roadshow: घर लौटते ही वर्ल्ड चैंपियन हार्दिक का वड़ोदरा में हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो
Hardik Pandya Roadshow: हार्दिक पांड्या का वड़ोदरा में भव्य स्वागत किया गया। वह वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार वड़ोदरा पहुंच रहे थे। इससे पहले वह मुंबई में थे जहां उन्होंने राधिका-अनंत की शादी में शिरकत किया।
हार्दिक पांड्या (साभार-PTI)
Hardik Pandya Roadshow: टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अपने गृह नगर वडो़दरा में जोरदार स्वागत किया गया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के 16 दिन बाद वह घर लौटे और अपने फैंस के लिए रोड शो किया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वह मुंबई में थे, जहां उन्होंने राधिका-अनंत की शादी का कार्यक्रम अटेंड किया। वड़ोदरा में हुए रोडशो में हार्दिक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
फैंस भारी संख्या में उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे। ज्यादातर फैंस के हाथ में तिरंगा था। हार्दिक खुले ट्रक में रोड शो कर रहे थे जिसके सामने लिखा था प्राइड ऑफ वडोदरा। हार्दिक टीम इंडिया की जर्सी में अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे। फैंस का उत्साह देखने लायक था और सभी हार्दिक पांड्या के नाम का नारा लगा रहे थे। इससे पहले जब टीम स्वदेश लौटी थी तो 4 जुलाई को पूरी टीम ने मुंबई में मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड की थी। वहां भी फैंस का जो प्यार पूरी टीम को मिला था वो देखने लायक था।
टी20 वर्ल्ड कप में छा गए थे हार्दिक
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से हीरो बन गए थे। फाइनल में 3 विकेट के मैच विनिंग स्पेल के अलावा पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में बैटिंग में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हार्दिक ने इस खास टूर्नामेंट में कुल 144 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited