T20 World Cup: डेवोन कॉनवे ने विराट को पीछे छोड़ा, की बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी
Devon Conway: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 92 रन की नाबाद पारी के दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के सबसे तेजी से 1000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Image Credit: AP
सिडनी: न्यूजीलैंड के 31 वर्षीय बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 58 गेंद में 92 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई।
बने दूसरे सबसे तेज एक हजारीकॉनवे ने शानदार आगाज करते हुए 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। शतक से कॉनवे 8 रन दूर रह गए। लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 1000 रन पूरे कर लिया। कॉनवे ने सबसे तेजी से एक हजार अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरे करने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों 26 पारियों में एक हजार रन के आंकड़े को पूरा करके साथ रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही कॉनवे अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली को पीछे छोड़ाविराट कोहली को तेजी के मामले में कॉनवे ने पीछे छोड़ दिया। विराट 27 पारियों में एक हजारी बने थे। अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान के नाम दर्ज है। मलान ने 24 पारियों में अपने 1 हजार रन पूरे किए थे।
दर्ज है सबसे ज्यादा के औसत से रन बनाने का रिकॉर्डकॉनवे का बल्ला अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार रन उगल रहा है। पिछली पांच पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। पिछली पांच पारियों में उन्होंने 70*(51), 49*(46), 64(40), 14(17), 92*(58) रन बनाए हैं। अबतक खेले 29 मैच की 26 पारियों में उन्होंने 57.39 और 136.10 के स्ट्राइक रेट से 1033 रन बना लिए हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited