T20 World Cup: फाइनल में लगा भारतीय तड़का, 13 साल की सिंगर जानकी ईश्वर बिखेरेंगी जलवा

Who is Janaki Easwar: भारतीय टीम भले ही टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी लेकिन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में भारतीय तड़का लग ही गया है। 13 साल की भारतीय मूल की गायिका अपनी आवाज का जादू खचाखच भरे एमसीजी में बिखेरती नजर आएंगी।

जानकी ईश्वर( साभार Instagram)

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। बावजूद इसके मेलबर्न से भारत के लिए अच्छी खबर आई है।खिताबी मुकाबले में भारतीय तड़का लग ही गया है। रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल से पहले एमसीजी में आयोजित होने रंगारंग कार्यक्रम में 13 साल की भारतीय मूल की गायिका जानकी ईश्वर अपनी आवाज का जादू बिखरेती नजर आएंगी।

द वॉइस ऑस्ट्रेलिया शो से मिली लोकप्रियताजानकी ऑस्ट्रेलिया के रॉकबैन्ड आईसआउस के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 90 हजार दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगी। जानकी का परिवार भारतीय मूल का है और 15 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उनके पिता अनूप दिवाकरन और मां दिव्या रवींद्रन केरल को कोझीकोड़ की रहने वाली हैं। जानकी ईश्वर को ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल लोकप्रियता लोकप्रिय म्यूजिक रियलिटी शो द वॉइस ऑस्ट्रेलिया से मिली थी। वो कार्यक्रम में भाग लेने वाले सर्वकालिक सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थीं। जानकी ने कहा है कि वो खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अविश्वसीन होगा एमसीजी में गायकी का अनुभवइंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जानकी ने कहा, एमसीजी में हजारों दर्शकों के सामने गाने का उनका अनुभव अविश्वसीनय होगा। जिसका प्रसारण दुनियाभर के करोड़ों लोगों तक होगा। मेरे माता-पिता क्रिकेट के बड़े फैन हैं। उनके जरिए ही मुझे इस बड़े मौके की अहमियत पता चली। मैंने सुना है कि फाइनल के सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं। मैं अपने कार्यक्रम और मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती तो और बेहतर होता।'

End Of Feed