T20 World Cup, IND vs CAN Preview: अब भारत-कनाडा मुकाबले की बारी, इन चीजों पर सबकी नजरें

T20 World Cup 2024, IND vs CAN Preview: भारत आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले राउंड में शनिवार को अपना चौथा व अंतिम मैच खेलने उतरेगा। इस मुकाबले में उसके सामने कनाडा की टीम होगी। ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाना है। भारत अपने तीन मैच लगातार जीतकर सुपर-8 राउंड में पहले ही जगह बना चुका है, उसके लिए कनाडा के खिलाफ मैच महज औपचारिकता होगा। फिर भी भारत जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगा।

भारत-कनाडा मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • भारत का चौथा मैच कनाडा से होगा
  • भारत पहले ही सुपर-8 राउंड में पहुंच चुका है
T20 World Cup 2024, India vs Canada Preview: भारत टी20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां जब कनाडा से भिड़ेगा तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पिछले कुछ मैचों में कम स्कोर उसके लिए चिंता की बात होंगे। टीम को साथ ही उम्मीद होगी कि मुकाबले में बारिश का खलल नहीं पड़ेगा क्योंकि फ्लोरिडा के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।
तीन मैच में तीन जीत के साथ भारत पहले ही सुपर आठ चरण में जगह बना चुका है जिसके सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे। आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 700 से अधिक रन बनाने के बाद कोहली टी20 विश्व कप में आए थे लेकिन शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह अब अब तीन मैच में 1.66 के औसत से पांच ही रन बना पाए हैं जिसमें अमेरिका के खिलाफ ‘गोल्डन डक’ (पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट होना) भी शामिल है।
उम्मीद है कि वह एक बार फिर आईसीसी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो 13 साल बाद भारत के लिए एक और आईसीसी खिताब जीतने का उनका संभवत: आखिरी मौका है। भारतीय टीम न्यूयॉर्क से 1850 किमी की यात्रा करके फ्लोरिडा पहुंची है और उम्मीद है कि शहर बदलने के साथ कोहली को भाग्य भी बदलेगा।
End Of Feed