T20 World Cup: फाइनल से पहले बटलर ने कहा, अन्य टीमें अपना सकती हैं सफलता का इंग्लिश फॉर्मूला

टी20 विश्व कप 2022 के मेलबर्न में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफलता के लिए उनका फॉर्मूला अपना सकती हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम( साभार AP)

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट में विभिन्न प्रारूपों के लिये हमेशा एक ही कोच रहा है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को लगता है कि उनके देश में तीन विभिन्न टीमों के लिये एक कोच रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू मोट इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच हैं और इंग्लैंड को उनके साथ कुछ सफलता मिल रही है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं।

संबंधित खबरें

भारत में राहुल द्रविड़ मुख्य कोच हैं और ऐसा माना जाता है कि सफेद और लाल गेंद के क्रिकेट के लिये विभिन्न कोचों को रखने से संवाद में भ्रम पैदा होता है। विभिन्न कोच रखने की जरूरत के बारे में पूछने पर बटलर अपने पक्ष के बारे में काफी स्पष्ट थे। उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल से पहले कहा, 'हां, मैं इसे निश्चित रूप से एक संभावना मानता हूं। मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि एक ही पुरुष या महिला के लिये पूरा काम करना असंभव ही है।'

संबंधित खबरें

उन्होंने फिर दो कोच रखने की जरूरत के बारे में बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं और इतने समय यात्रा करते रहते हैं, मुझे लगता है कि एक कोच रखना वास्तव में असंभव है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed