T20 World Cup: पाकिस्तान में बनना चाहता था फाइटर पायलेट, अब वही बना मैदान पर काल
जिंबाब्वे को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में जीत दिलाने वाले सिकंदर रजा पाकिस्तान एयरफोर्स में शामिल होकर फाइटर पायलट बनना चाहते थे। लेकिन उसी देश की टीम के खिलाफ वो जिंबाब्वे की जीत के हीरो बनकर उभरे हैं।
सिकंदर रजा( साभार ICC)
पर्थ: जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा पाकिस्तान एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनना चाहते थे। लेकिन उसके टेस्ट में फेल होने वाला वही शख्स गुरुवार को पाकिस्तान की जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में एक रन के अंतर से हार की अहम वजह बना। जिंबाब्वे के खिलाफ जीत के लिए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना सकी और एक रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया।
शानदार गेंदबाजी के लिए चुने गए प्लेयर ऑफ द मैचपर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ सिकंदर रजा गेंद के साथ शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में 25 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी के दौरान 16 गेंद में केवल 9 रन का योगदान किया। जिंबाब्वे की जीत के बाद शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टी20 विश्व कप 2022 में क्वालीफायर्स दौर से लेकर अबतक सिकंदर रजा जिंबाब्वे के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और तीन बार ये पुरस्कार जीत चुके हैं।
संबंधित खबरें
सियालकोट में हुआ था जन्म36 वर्षीय सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में हुआ था। लेकिन सिकंदर के एयरफोर्स के टेस्ट में फेल होने के बाद उनका परिवार जिंबाब्वे चला गया। इसके बाद सिकंदर अपनी उच्च शिक्षा के लिए स्कॉटलैंड चले गए। लेकिन क्रिकेट उन्हें बुला रहा था और वो खुद को नहीं रोक सके। स्कॉटलैंड से लौटकर उन्होंने जिंबाब्वे में घरेलू क्रिकेट खेलनी शुरू की। साल 2013 में वो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
कड़ी मेहनत से सीखा है क्रिकेट खेलनासिकंदर ने कहा, मैंने कड़ी मेहनत से क्रिकेट खेलना सीखा है। मैंने देरी से क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब उस खोए वक्त की भरपाई कर रहा हूं। मैंने जिंबाब्वे के लिए खेलते हुए बहुत कुछ सीखा है। हमें बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिलते हैं। हमें फ्लड लाइट्स में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। यह पर्थ में मेरा पहला मैच था।
रिकी पॉन्टिंग के शब्दों ने बढ़ाया उत्साहसिकंदर रजा ने जीत के बाद बताया कि उन्हें रिकी पॉन्टिंग से मिली प्रशंसा ने अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने आईसीसी के वीडियों में सिंकदर रजा की जमकर तारीफ की थी। पॉन्टिंग ने कहा था,भले ही वो 36 साल के हैं लेकिन युवाओं के जोश के साथ खेल रहे हैं। मैदान पर देखकर ऐसा लगता है कि वो 26 साल के हैं। वो मैदान पर जमकर दौड़ लगाते हैं और सामने से टीम का मोर्चा संभालते हुए अपने खेल का लुत्फ उठाते हैं।
पॉन्टिंग से तारीफ सुन भावुक हुए मित्र और परिवाररजा ने कहा पॉन्टिंग के शब्दों ने उनका जमकर उत्साह बढ़ाया। रजा ने कहा, मेरे परिवार के कुछ लोगों ने और दोस्तों ने मुझे संदेश भेजकर कहा कि क्रिकेट इतिहास की दिग्गज खिलाड़ी जिंबाब्वे के क्रिकेट और खासकर मेरे बारे में बात कर रहा है। ये सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए।
रजा ने कहा, मुझे अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाने के लिए एक अतिरिक्त प्रोत्साहन की जरूरत थी और पॉन्टिंग की उस क्लिप ने वो काम कर दिया। इस मुकाबले में मैं अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर बेहद उत्साहित होने के साथ-साथ शांत भी था।
ऐसा रहा है सिकंदर का करियरमई 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ बुलावायो में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सिकंदर रजा ने अबतक करियर में 17 टेस्ट, 123 वनडे और 63 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1187, वनडे में 3656 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 1185 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 34, 70 और 36 विकेट लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Mike Tyson vs Jake Paul: माइक टाइसन ने ब्लॉकबस्टर फाइट से पहले ही जैक पॉल को जड़ा थप्पड़, जानें भारत में कैसे देख सकेंगे मुकाबला
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान बोर्ड को लगा बड़ा झटका, विवाद के बीच ICC ने किया बोर्ड का फैसला रद्द
KL Rahul ने बताया अपना प्लान, इस तरह भारतीय टी20 टीम में करेंगे वापसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited