न्यूजीलैंड को पटखनी देकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर 13 साल बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

शाहीन शाह अफरीदी( साभार ICC)

सिडनी: शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी और इसके बाद बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 13 साल बाद पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है। इससे पहले साल 2009 में पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा था और खिताब अपने नाम करने में सफल रहा था। उसके बाद वो सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सका।
संबंधित खबरें

जीत के लिए मिला था 153 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था जिसे 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 42 गेंद में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत की नींव रखी और बाकी काम मोहम्मद हारिस ने 26 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर पूरा कर दिया।
संबंधित खबरें
जीत के लिए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी करके धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 70 गेंद में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। पहले ओवर में रिजवान का कैच विकेट के पीछे छूटा। इस जीवनदान का हमने पूरा फायदा उठाया और कीवी टीम को फिर मौका नहीं दिया। दोनों ने 12.4 ओवर में 105 रन की साझेदारी की। ऐसे में बाबर बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। इसके बाद रिजवान ने मोर्चा संभाला और टीम को 17 ओवर में 132 रन तक पहुंचाने के बाद आउट हो गए। ऐसे में अंत में मोहम्मद हारिस ने 26 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर जीत की दहलीज पर पहुंचकर आउट हो गए। अंत में शान मदूस ने 3 रन की नाबाद पारी खेलकर 7 विकेट से जीत दिला दी। और तीसरी बार पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed