रोहित और बाबर ने बताया, भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान से बाहर किस बारे में करते हैं बात

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले एक दूसरे से मिलते हैं तो किस बारे में करते हैं चर्चा? कैसे कम करते हैं आपसी मुकाबले का दबाव?

Rohit-Sharma-Babar-Azam

Rohit-Sharma-Babar-Azam

मेलबर्न: टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने में अब एक ही दिन बाकी है। रविवार को नामीबिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत के साथ इसका आगाज हो जाएगा। ऐसे में अब सबकी नजर 23 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की ओर मुड़ गई हैं। पिछले साल दुबई में विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पहली हार विश्व कप में पाकिस्तान से हारने के बाद इस बार के मुकाबले की अहमियत बढ़ गई है।
दोनों टीमों के लिए यह आगामी विश्व कप का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए जमतक तैयारी कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान दोनों के खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा दबाव है। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कप्तानों के फोटो शूट के बाद दबाव कम करने का फार्मूला साझा किया।

फैन्स के लिए जंग होता है भारत-पाक मुकाबला

दोनों देशों के फैन्स इस मुकाबले को जंग की तरह मानते हैं और पूरी दुनिया में क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता की उत्साह चरम पर होता है। दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच हाल ही में एशिया कप के दौरान सौहार्द भी देखने को मिला। चोटिल शाहीन अफरीदी से भारतीय टीम के खिलाड़ी हालचाल पूछते नजर आए। वहीं रोहित शर्मा ने बाबर आजम को बातचीत के दौरान शादी करने की सलाह दे डाली। विराट ने शाहीन को जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं दीं तो बदले में शाहीन ने विराट के फॉर्म में लौटने की दुआ करने की बात कही।

घर परिवार की करते हैं बात

इस बारे में रोहित शर्मा ने कहा, हम मैच की अहमियत समझते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इसके बारे में हमेशा बात करके अपने ऊपर बेवजह दबाव बढ़ाएं। एशिया कप या अन्य किसी टूर्नामेंट के दौरान हमारी जब भी मुलाकात होती है तब हम घर परिवार की बात करते हैं। हमसे पहले की पीढ़ी के खिलाड़ियों ने भी हमें बताया कि वो भी इन चीजों के बारे में बात करते थे कि जिंदगी कैसी चल रही है, कौन सी कार कौन खरीद रहा है या खरीदने की योजना बना रहा है।

क्रिकेट की आपस में नहीं होती है बात

रोहित शर्मा के दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान के बाहर अच्छे संबंधों की पुष्टि करते हुए बाबर आजम ने कहा, हम जब मिलते हैं तब क्रिकेट की कोई बात आपस में नहीं करते हैं। रोहित मुझसे सीनियर हैं जब कभी हमारा आमना-सामना होता है मैं उनके अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करता हूं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की लंबे समय सेवा की है। किसी और खिलाड़ी के अनुभव से सीखना हमेशा अच्छा रहता है।

मैदान पर देते हैं अपना सौ प्रतिशत

भारत के खिलाफ मुकाबले के बारे में बाबर ने कहा, भारत के खिलाफ कोई भी मुकाबला बड़े दवाब और प्रतिस्पर्धा वाला होता है। प्रशंसक भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मैदान पर भी हम खेल का पूरा लुत्फ उठाते हैं और अपना सौ प्रतिशत देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited