T20 World Cup Today Match: आज रात 8 बजे खेला जाएगा इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका बड़ा मैच, मुकाबले से जुड़ी सभी खास बातें जानिए

Today's Match In T20 World Cup 2024, England vs South Africa (ENG vs SA): आज टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में बड़ा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ये मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच होगा। मैच का आयोजन वेस्टइंडीज के ग्रॉस आइलेट में होने वाला है। यहां जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास बातें।

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024 में आज का बड़ा मैच
  • इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने
  • इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका का सुपर-8 में पहला मुकाबला

Aaj Ka Match, T20 World Cup 2024, ENG vs SA: सह मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर फॉर्म में लौटे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के दूसरे मैच में आज दक्षिण अफ्रीका के दमदार गेंदबाजी आक्रमण की कठिन चुनौती होगी। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सुपर आठ चरण के पहले मैच में आठ विकेट से हराया। अब वह ग्रुप में नेट रनरेट (प्लस 1.34) के आधार पर शीर्ष पर है चूंकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रनरेट उससे कम (प्लस 0.90) है। अब दक्षिण अफ्रीका को हराने पर सेमीफाइनल में उसका प्रवेश लगभग तय हो जायेगा।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को सुपर आठ चरण के पहले मैच में अमेरिका ने कड़ी चुनौती दी हालांकि उसने 18 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिये 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट के 47 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । साल्ट एक बार फिर कप्तान जोस बटलर के साथ इंग्लैंड को शानदार शुरूआत दिलाना चाहेंगे।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार में 42 रन बनाने वाले बटलर अब तक चार पारियों में 91 रन ही बना सके हैं । जॉनी बेयरस्टो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 48 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है । इससे पहले वह कुल 46 रन ही बना सके थे । इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने हालांकि कैगिसो रबाडा की रफ्तार और केशव महाराज की फिरकी का सामना करने की चुनौती होगी । दोनों ने अमेरिका के खिलाफ बीच के और डैथ ओवरों में संयम और अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई ।

End Of Feed