T20 World Cup: निकोलस पूरन ने इनके सिर पर फोड़ा विंडीज के विश्व कप से बाहर होने का ठीकरा

What Nicholas-Pooran Said After West Indies defeat: वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप से टीम के पहले ही दौर में बाहर होने के बाद हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए इस बारे में क्या बोले कैरेबियाई कप्तान?

Nicholas-Pooran
होबार्ट: दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर में ग्रुप ब्री के मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 9 विकेट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही विंडीज की टीम का सफर पहले ही दौर में थम गया। पिछले साल यूएई में भी वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
संबंधित खबरें

2016 के बाद आई विंडीज के खेल में गिरावट

साल 2016 में इंग्लैंड को मात देकर विंडीज ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से विंडीज क्रिकेट टीम के खेल के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की गई। एक दौर में विंडीज की ताकत रहे क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, डीजे ब्रावो और सुनील नरेन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद टीम में वो बात नहीं रही जिससे वो विरोधी टीमों को चुनौती दे सके।
संबंधित खबरें

हमने टूर्नामेंट में की खराब बल्लेबाजी

ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ दिया। पूरन ने कहा, ये हार बेहद कठिन है। हमने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। आज की पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और केवल 147 रन बना सके। आयरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी की।
संबंधित खबरें
End Of Feed