Ranji Trophy 2024: सौराष्ट्र को मात देकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, तीन दिन में दर्ज की जीत

तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को क्वार्टरफाइनल मुकाबले के तीसरे ही दिन पटखनी देकर रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। तमिलनाडु मौजूदा सत्र में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।

तमिलनाडु क्रिकेट टीम( साभार TNCA)

कोयंबटूर: कप्तान आर साई किशोर के चार विकेट की मदद से तमिलनाडु ने रविवार को यहां तीसरे दिन ही सौराष्ट्र को पारी और 33 रन से पराजित करके रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तमिलनाडु इस सत्र में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है। सेमीफाइनल 2 मार्च से खेले जाएंगे।

तमिलनाडु ने सुबह अपनी पारी 6 विकेट पर 300 रन से आगे बढ़ाई और पहली पारी में 338 रन बनाकर 155 रन की बढ़त हासिल की। उसकी पारी का आकर्षण साई किशोर (60), बाबा इंद्रजीत (80) और बूपति कुमार (65) के अर्धशतक रहे।

End Of Feed