एन जगदीशन ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए खेली ऐतिहासिक 277 रन की पारी, कीर्तिमानों की लगाई झड़ी

N Jagadeesan record knock in Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्‍लेबाज नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया है। एन जगदीशन ने लिस्‍ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाए।

नारायण जगदीशन

मुख्य बातें
  • नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेली ऐतिहासिक पारी
  • एन जगदीशन ने लिस्‍ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा
  • तमिलनाडु की टीम लिस्‍ट ए क्रिकेट में 500 से ज्‍यादा का स्‍कोर करने वाली पहली टीम बनी

बेंगलुरु: तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्‍लेबाज नारायण जगदीशन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी है। एन जगदीशन ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्‍के की मदद से 277 रन बनाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जगदीशन को साथी ओपनर साई सुदर्शन (154) का बखूबी साथ मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 416 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बेजोड़ पारियों की मदद से तमिलनाडु ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए।

एन जगदीशन और तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड्स की बरसात कर डाली। जगदीशन ने लिस्‍ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने इस मामले में भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा (264) और इंग्‍लैंड के एलिस्‍टर ब्राउन (268) का रिकॉर्ड तोड़ा। चलिए जल्‍दी-जल्‍दी आपको बताते हैं कि एन जगदीशन ने अपनी पारी के दौरान क्‍या रिकॉर्ड्स बनाए।

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा शतक का रिकॉर्डएन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने विराट कोहली (2008 में चार शतक) के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया।

विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक
  • 5* - नारायण जगदीशन
  • 4 - विराट कोहली, पृथ्‍वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्‍त पडिक्‍कल।

नारायण जगदीशन ने लिस्‍ट ए क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा लगातार शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के अलविरो पीटरसन और देवदत्‍त पडिक्‍कल को पछाड़ा।

End Of Feed