ऐसा क्या हुआ? तमीम इकबाल ने 24 घंटे में वापस लिया संन्यास का फैसला
Tamim Iqbal Retirement: गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदल दिया है। जानिए क्या है इसकी वजह?
तमीम इकबाल (साभार Social Media)
ढाका: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का अचानक ऐलान कर दिया था। विश्व कप 2023 के तीन महीने पहले लिए गए उनके इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट में अफरातफरी मच गई थी। ऐसे में 24 घंटे के अंदर उन्होंने यू टर्न लेते हुए अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने ऐसा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्ताक्षेप के बाद किया है। तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद संन्यास का ऐलान किया था। उस मैच में हार के बाद बांग्लादेश की आगामी विश्व कप के मद्देनजर चल रही तैयारियों पर सवालिया निशान लग गए थे।
पीएम शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद बदला फैसला
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय तमीम इकबाल ने अपना संन्यास का निर्णय वापस ले लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है। तमीम इकबाल ने अपना निर्णय प्रधानमंत्री शेख हसीना के मामले में दखल के बाद लिया है। शुक्रवार को पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने ये फैसला किया है। तमीम इकबाल और प्रधानमंत्री के बीच बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
पत्नी के साथ गए थे पीएम से मुलाकात करने
रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम इकबाल पीएम से मिलने अपनी पत्नी के साथ गए थे। उनके साथ बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी थे। बैठक में ये फैसला भी हुआ कि एशिया कप 2023 में वापसी से पहले वो डेढ़ महीने का ब्रेक लेंगे जो कि 31 अगस्त से शुरू हो रहा है।
वनडे इतिहास में बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ी
तमीम इकबाल ने जून 2022 में टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा। वनडे क्रिकेट में तमीम बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने करियर में खेले 241 वनडे मैचों में 36.62 के औसत से 8313 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।
शानदार है वनडे में कप्तानी रिकॉर्ड
तमीम ने 37 वनडे में बांग्लादेश की कमान संभाली है जिसमें से 21 में टीम को जीत हासिल हुई। उनका वनडे में कप्तानी में जीत प्रतिशत 60 का रहा है जो कि उनसे पहले टीम की कमान संभालने वाले 15 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले मशरफे मुर्तजा का जीत प्रतिशत भी 58.13 का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited