ऐसा क्या हुआ? तमीम इकबाल ने 24 घंटे में वापस लिया संन्यास का फैसला

Tamim Iqbal Retirement: गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदल दिया है। जानिए क्या है इसकी वजह?

तमीम इकबाल (साभार Social Media)

ढाका: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का अचानक ऐलान कर दिया था। विश्व कप 2023 के तीन महीने पहले लिए गए उनके इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट में अफरातफरी मच गई थी। ऐसे में 24 घंटे के अंदर उन्होंने यू टर्न लेते हुए अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने ऐसा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्ताक्षेप के बाद किया है। तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद संन्यास का ऐलान किया था। उस मैच में हार के बाद बांग्लादेश की आगामी विश्व कप के मद्देनजर चल रही तैयारियों पर सवालिया निशान लग गए थे।

End Of Feed