IND vs BAN: तमीम इकबाल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

India vs Bangladesh ODI series: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेशी टीम को करारा झटका लगा है। उनकी टीम के कप्तान तमीम इकबाल चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टीम की कमान सौंपी गई है।

लिटन दास (ICC)

IND vs BAN ODI SERIES: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से वनड सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज के पहले वनडे से ठीक पहले मेजबान बांग्लादेश को करारा झटका लगा है। उनकी टीम के कप्तान व स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल चोटिल होने के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। खबर है कि अब उनकी जगह लिटन दास को वनडे कप्तान चुना गया है।

टेस्ट टीम के उपकप्तान लिटन दास टीम की अगुवाई करने की दौड़ में सबसे आगे है। टीम में हालांकि देश के शीर्ष क्रिकेटर शाकिब अल हसन भी मौजूद हैं। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज तमीम को बुधवार को अभ्यास के दौरान कमर में खिंचाव का सामना करना पड़ा।

बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में राष्ट्रीय टीम के फिजियो इस्लाम खान ने कहा, ‘‘तमीम के दाएं ग्रोइन में ग्रेड एक का खिंचाव है, जिसकी पुष्टि एमआरआई के बाद हुई है। हम दो सप्ताह उपचार प्रोटोकॉल बनाए रखेंगे, जिसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। इसका मतलब है कि वह एकदिवसीय में उपलब्ध नहीं होगा और टेस्ट श्रृंखला के लिए भी वापसी की संभावना कम है।’’

End Of Feed