Tanush Kotian Ranji Trophy 2024: कौन हैं रणजी ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले तनुष कोटियान

Final 2024 जानिए कौन हैं रणजी ट्रॉफी 2023-24 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए तनुष कोटियान। जानिए कैसा रहा है उनका सीजन में प्रदर्शन?

Tanush Kotiyan

तनुष कोटियान

Tanush Kotian star in Ranji Trophy 2024 final, Player of Tournamet:अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई क्रिकेट टीम ने विदर्भ को 169 रन के अंतर से मात देकर रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुंबई की टीम 8 साल लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई है। जीत के लिए चौथी पारी में 538 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम पांचवें दिन 368 रन बनाकर ढेर हो गई। मुंबई की खिताबी जीत के हीरो तो कई खिलाड़ी रहे लेकिन सेहरा 25 साल के तनुष कोटियान के सिर पर सजा। तनुष कोटियान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। कोटियान ने टूर्नामेंट नें गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम भूमिका अदा की।

बल्ले से मचाया धमाल, बनाए 502 रन

कोटियान ने रणजी ट्रॉफी के 10 मैच की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 41.83 के औसत और 63.7 के स्ट्राइकरेट से 502 रन बनाए। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे। कोटियान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 120* रन रहा ये पारी उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ खेली थी। वहीं तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 89* रन की अहम पारी खेली।

गेंदबाजी से चटकाए 29 विकेट

दाहिने हाथ के ऑफ स्पिनर कोटियान ने 10 मैच की 18 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट 16.96 के औसत और 2.91 की इकोनॉमी से अपने नाम किए। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 5 विकेट रहा। ये प्रदर्शन उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया था। फाइनल मुकाबले में कोटियान ने पहली पारी में 7 रन देकर तीन और दूसरी पारी में 95 रन देकर 4 विकेट लिए। मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए और एक मैच में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

नॉकआउट दौर में मचाया गेंद-बल्ले दोनों से धमाल

कोटियान एक ऑलराउंडर के रूप में उभरकर रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में दिखे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कुल मिलाकर 237 रन एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से बनाए। वहीं इसी दौरान उन्होंने नॉक आउट दौर में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। इन तीन मैचों की प्रदर्शन तनुष कोटियान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाने में सबसे अहम भूमिका रही।

ऐसा रहा है रणजी करियर

तनुष कोटियान सौराष्ट्र के खिलाफ दिसंबर 2018 में रणजी डेब्यू किया था। कोटियान ने अबतक खेले 25 मैच की 44 पारियों में 27.60 के औसत से और 3.45 की इकोनॉमी के साथ कुल 68 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा सीजन का प्रदर्शन की उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। कोटियान ने पारी में दो बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान कोटियान ने 25 मैच की 33 पारियों में 45.24 के औसत से 1131 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited