RR vs LSG, IPL 2024: क्या पॉवरप्ले में खराब प्रदर्शन की वजह से हारा लखनऊ? केएल राहुल ने दिया करारा जवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में हार की वजह केएल राहुल ने बताई है। क्या पॉवरप्ले में खराब प्रदर्शन बना हार की वजह, जानिए उन्होंने क्या कहा?

Sanju Samson KL Rahul

संजू सैमसन और केएल राहुल (साभार IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

जयपुर: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने से विचलित नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अभी तक पहले सप्ताह में कोई टीम पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। आईपीएल के इस सत्र में प्रति ओवर दो बाउंसर का नया नियम लागू किया गया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले छह ओवर में 47 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। राजस्थान रॉयल्स ने पहले छह ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाये थे।

देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल के सिर पर लगी बोल्ट की गेंद

देवदत्त पड्डिकल और राहुल को ट्रेंट बोल्ट की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद कनकशन प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ा था। राहुल ने मैच के बाद कहा,'यह पहला ही मैच है और मैं बहुत ज्यादा विश्लेषण नहीं करना चाहता। पावरप्ले हर टीम के लिये अहम है और मुझे नहीं लगता कि किसी टीम ने अभी तक इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहसिन पहले सत्र में पावरप्ले में हमारा प्रमुख गेंदबाज था लेकिन पिछले सत्र में वह पूरी तरह फिट नहीं था। उसे वापसी करता देखकर अच्छा लगा। नवीन भी अहम गेंदबाज है।'

बड़ा नहीं था 194 रन का विजयी लक्ष्य

राहुल ने कहा कि इस विकेट पर 194 रन बड़ा लक्ष्य नहीं था। उन्होंने कहा,'मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य बड़ा था। हमने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कुछ गलतियां भी की। हम गलतियों से सबक लेकर आगे खेलेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited