शाबाश Ruturaj Gaikwad: CSK के प्लेयर ने जड़ी IPL 2023 की पहली हाफ सेंचुरी, 'पर्पल कैप' जीत पहले भी दिखा चुके हैं कमाल

IPL 2023, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: मैच में भले ही गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हों, मगर वह अपने शतक से सिर्फ आठ रनों से चूक गए। 50 बॉल्स पर उन्होंने 92 रन बनाए और इस दौरान 184 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने चार चौके और नौ छक्के जड़े थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ शॉट खेलते हुए।

IPL 2023, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (टाटा आईपीएल 2023) की सबसे पहली हाफ सेंचुरी (अर्धशतक) रुतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हुई है। शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने वाले महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने यह पचासा जड़ा।
संबंधित खबरें
गायकवाड़ ने सिर्फ 23 बॉल्स पर 50 रन टीम के लिए जुटाए और इसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। रोचक बात है कि उनके नाम इस टूर्नामेंट की न सिर्फ पहली हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ बल्कि टाटा आईपीएल 2023 का पहला चौका और पहला छक्का भी उनके नाम रहा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed