TATA IPL 2023: गुजरात से भिड़ंत के पहले एमएस धोनी ने बताया 'Impact Player' का असर?

आईपीएल 2023 में लागू हुए इम्पैक्ट प्लेयर रूल का असर खेल पर कैसा पड़ेगा इस बारे में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले से पहले अपनी राय रखी है।

MS-Dhoni-Hardik-Pandya

एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच भिड़ंत के साथ अहमदाबाद में आगाज हो गया। पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में टॉस के बाद धोनी से लीग में लागू हुए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को उन्होंने लग्जरी बताया।

इम्पैक्ट प्लेयर एक लग्जरी, ऑलराउंडर्स का होगा असर कम

धोनी ने कहा, इम्पैक्ट प्लेयर रूल का होना एक लग्जरी है। इसका उपयोग करना थोड़ा आसान है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में इसका इस्तेमाल 14वें ओवर के बाद हो सकता था। लेकिन यहां आप इसका उपयोग कभी भी कर सकते हैं। हालांकि इससे ऑलराउंडर्स का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा।

क्या है आईपीएल 2023 से लागू होने वाला इम्पैक्ट प्लेयर रूल, कैसे करेगा काम?

ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर

टॉस के बाद दोनों टीमों ने पांच-पांच खिलाड़ियों के नाम का ऐलान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत संधू को नॉमिनेट किया वहीं गुजराज जायंट्स ने बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत के नाम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दिए हैं।

चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग-11:

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

गुजरात जायंट्स: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited