TATA IPL 2023, KKR vs RCB: कोलकाता और बेंगलोर के बीच का रोमांचक मुकाबला कब व कहां देखें, यहां मिलेगी हर जानकारी

TATA IPL 2023, KKR vs RCB: आईपीएल में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। बेंगलोर की टीम जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी, जबकि कोलकाता को पहली जीत का इंतजार है। देखें यह रोमांच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें।

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला आज।

TATA IPL 2023, KKR vs RCB: आईपीएल का रोमांच मुकाबला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स से होगा। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम बेंगलोर जीत की लय को बरकरार रखने, जबकि कोलकाता अपने होम ग्राउंड पर जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि बेंगलोर ने मुंबई के खिलाफ तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपना जीत का खाता खोला था। मुंबई के खिलाफ टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली थी। वहीं, कोलकाता का पंजाब के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं रही थी। कोलकाता के खिलाड़ियों को बेंगलोर के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed