IPL 2023: गुजरात के खिलाफ हार के बाद कप्तान धोनी ने बताया, चेन्नई से मैच में कहां हुई चूक

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के उद्घाटन मुकाबले में 5 विकेट से हार के बाद अपनी टीम के दो युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है और बताया है कि सीएसके से मुकाबले में कहां चूक हो गई?

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और राजवर्धन हंगरगेकर विकेट का जश्न मनाते हुए(साभार IPL/BCCI)

अहमदाबाद: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद कहा कि अगर उनकी टीम 15 से 20 रन और बनाती तो अच्छा रहता। सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक की बदौलत चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

रुतुराज ने छुड़ाए गुजरात के छक्के

संबंधित खबरें

सुपरकिंग्स ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (50 गेंद में 92 रन, नौ छक्के, चार चौके) के अर्धशतक से सात विकेट पर 178 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed