Sometimes its 263, sometimes its 49: जब विराट कोहली ने महज 8 शब्दों से लिख दी Poem, RCB ने जारी किया वीडियो

Virat Kohli Interview: विराट कोहली का एक वीडियो उनकी फ्रेंचाइजी आरसीबी ने जारी किया है। इस वीडियो में विराट एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। यह कविता उन्होंने खुद लिखी है।

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं, इसके साथ ही उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। कई मौकों पर उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा अपने अंदर छिपे हुनर को फैंस से रूबरू कराया है, लेकिन यह पहला मौका है, जब विराट के फैंस को यह पता चला है कि उनके अंदर एक बहुत अच्छा कवि भी छुपा हुआ है।

दरअसल, विराट कोहली का एक वीडियो आरसीबी ने जारी किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसमें विराट कोहली एक इंटरव्यू में पोएम पढ़ते नजर आ रहे हैं। कमाल बात तो यह है कि यह पोएम विराट ने महज 8 शब्दों में लिख डाली।

मिस्टर नैग्स को दिया था इंटरव्यूमिस्टर नैग्स अपने मजेदार इंटरव्यू के लिए जाने जाते हैं। आरसीबी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें वह मिस्टर नैग्स को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इसमें वह आरसीबी व आईपीएल से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मिस्टर नैग्स ने विराट कोहली को पोएट्री चैलेंस भी दिया, जिसमें उन्होंने विराट को सिर्फ आठ शब्द दिए और पोएट्री लिखने को कहा। नैग्स ने विरोट को फायर, बैट, पिकल, ट्रिप, टाइड, मैन और 49 जैसे शब्द दिए।

फिर विराट कोहली ने लिख डाली कविताथोड़ी देर बाद विराट ने एक शानदार कविता लिखी, जिसे सुनकर मिस्टर नैग्स आंख में आंसू आने की एक्टिंग करने लगे।

विराट कोहली ने लिखा-

" Fullfill you desires, ignite the fire,

Bat through the tough times,

sometimes it's 263 & sometimes 49,

Life can put you in a pickle,

Laugh through like it's a tickle,

whether you get a hundred or a duck,

life goes on, don't get stuck"

बीते दिनों जारी की थी मार्कशीट विराट कोहली ने बीते दिनों अपनी दसवीं की मार्कशीट भी साझा की थी। इसमें उन्हें 600 में 419 नंबर मिले थे। इस मार्कशीट के सामने आने के बाद विराट के फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited