'हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है..' भारत के नए सहायक कोच ने बताई टीम की सबसे बड़ी परेशानी

Team India big problem: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम की स्पिन के खिलाफ परेशानी देखने को मिली थी इस पर टीम के नए सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने भी चिंता व्यक्त की है।

रेयान टेन डोएशे (फोटो- PTI)

Team India big problem: सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने स्वीकार किया कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता को प्रभावित किया है और उनका काम महत्वपूर्ण सत्र से पहले उन्हें फिर से इसमें निपुण बनाना है जिसमें पांच घरेलू टेस्ट भी शामिल हैं।

पारंपरिक रूप से स्पिन के खिलाफ मजबूत भारत ने इस महीने की शुरुआत में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ 27 विकेट गंवाए और उसे श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।यह 27 वर्षों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला हार थी।

हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है- रायन टेन डोएशे

डोएशे ने ‘टॉकस्पोर्ट क्रिकेट’ से कहा कि ‘‘हम श्रीलंका के खिलाफ हार गए। भारत की मानसिकता ऐसी रही है कि वे विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत बेताब हैं।हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन अब हम थोड़ा पीछे रह गए हैं।यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं जिससे कि हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें।'

End Of Feed